न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- सीआरपीएफ जवान से शादी करने के बाद भारत आई मीनल खान का वीजा का डेट खत्म हो जाने के बाद देश छोड़ने के लिए नोटिस मिला है. बता दें कि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का आदेश मिला है. मीनल खान डिपोर्टेशन बस में बैठ चुकी थी पर आखिरी वक्त में उनके वकील ने मीनल को राहत दिलवाई. बता दें कि मीनल खान सीआरपीएफ मुनीर खान की पत्नी है दोनों की 2025 में ऑनलाईन निकाह हुई थी. मार्च 2025 में मीनल भारत आई हुई थी. लेकिन उनका वीजा का डेट 22 मार्च को खत्म हो चुका था. बता दें कि 22 मार्च को आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिक को भारत छोड़ने का अल्टीमेटम दे रखा है. मीनल पहले वीजा विस्तार का आवेदन दे रखा था जो कि गृह मंत्रालय में लंबित था.
अटारी बॉर्डर से बस रवाना होने ही वाली थी कि उनके वकील ने फोन कर बताया कि कोर्ट के तरफ से वीजा पर स्टे मिल चुका है, इसके बाद से उन्हे पाकिस्तान भेजने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है.
मीनल का कहना है कि उसने सभी नियमों का पालन किया है, शादी के बाद लंबी वीजा अवधि का आवेदन भी दिया. उनका कहना है कि उन्हे भी परिवार के साथ रहने की अनुमति दी जाए. अब ये सवाल उठ रहा है कि एक सीआरपीएफ जवान की शादी भारत में कैसे हुई और वीजा खत्म होने के बाद भी भारत में कैसे रुक रही.