न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तराखंड के पावन केदारनाथ धाम के कपाट आज शुक्रवार सुबह 7 बजे श्रद्धालुओं के लिए विधिवत रूप से खोल दिए गए हैं.बाबा केदार के भक्तों के लिए यह दिन बेहद खास है क्योंकि सर्दियों की लंबी प्रतीक्षा के बाद अब भगवान शिव के दर्शन का शुभ अवसर आया हैं. अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर विशेष अनुष्ठानों के साथ मंदिर के कपाट खुल चुके हैं. इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. पुजारियों के वैदिक मंत्रोच्चार और श्रद्धालुओं के जयकारे के बीच कपाट खुले और इस दौरान श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई.
108 क्विंटल फूलों से सजा केदारनाथ धाम
इस वर्ष बाबा केदार के धाम को सजाने के लिए रिकॉर्ड 108 क्विंटल फूलों का उपयोग किया गया हैं. गुलाब और गेंदा समेत 54 प्रकार के फूलों से मंदिर परिसर को महकाया गया हैं. यह फूल दिल्ली, कश्मीर, पुणे, कोलकाता, पटना के अलावा नेपाल, थाईलैंड और श्रीलंका से मंगवाए गए हैं. खास बात यह है कि कोलकाता से लाए गए गेंदे के फूल विशेष किस्म के है, जो लंबे समय तक ताजगी बनाए रखते हैं.
150 से ज्यादा स्वयंसेवकों ने किया दिन-रात काम
इस भव्य सजावट में गुजरात के वडोदरा निवासी सृजल व्यास के नेतृत्व में 150 से अधिक स्वयंसेवकों ने दिन-रात मेहनत की. मंदिर सौंदर्यीकरण में पश्चिम बंगाल के 35 कलाकारों ने भी अहम योगदान दिया. मंदिर के सामने स्थित नंदी की मूर्ति और पास में स्थित आदि शंकराचार्य की प्रतिमा को भी फूलों से भव्य रूप में सजाया गया हैं.
पहली बात केदारनाथ में गूजेंगी भव्य गंगा आरती
इस बार की यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए एक नई आध्यात्मिक अनुभूति जुड़ने जा रही हैं. बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल ने बताया कि काशी, हरिद्वार और ऋषिकेश की तर्ज पर अब केदारनाथ में भी मंदाकिनी और सरस्वती नदियों के संगम पर भव्य आरती शुरू की जाएगी. इसके लिए तीन तरफ रैंप बनाए गए है, जिससे श्रद्धालु आरती के दर्शन कर सकें.