न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- गर्मी के मौसम में शरीर शरीर की उर्जा बनाए रखने के लिए लोग तरह तरह के ड्रिंक्स लेते रहते हैं. इसमें से एक सबसे लोकप्रिय ड्रिंक है ग्लूकोज पानी. इसे पानी में घोल कर पीने से न केवल फ्रेसमेंट मिलता है बल्कि शरीर की थकान भी दूर होती है. शरीर में ताजगी मिलने के साथ साथ तुरंत उर्जा भी मिलती है. शूगर पेशेंटो के लिए भी यह उतना ही उर्जावान साबित होता है, कहीं इसे पीने से शूगर लेवल तो नहीं बढ़ जाएगा. ऐसे तमाम सवाल शूगर पेशेंट के मन में उठते रहते हैं. आईए जानते हैं कि क्या शूगर पेशेंट के लिए ग्लूकोस ड्रिंक घातक है या लाभदायक.
इंस्टेंट एनर्जी
बता दें कि ग्लूकोज पाउडर हाई ग्रेड डेक्सट्रोज से बनता है. इसमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम, फास्फोरस और विटामिन डी पाया जाता है. इसे पीने से शरीर में इंस्टेंट एनर्जी मिलती है और पसीने की वजह से नमक औऱ पानी शरीर से बाहर आता है उसकी भरपाई भी हो जाती है. आम तौर पर ये प्योर शूगर का ही बना होता है. खासकर शूगरपेशेंट को इसका इश्तेमाल सोच समझकर करना चाहिए. शूगर से ग्रसित व्यक्ति अगर इसका सेवन करता है तो सूगर लेवल अचानक से बढ़ सकता है. इससे शरीर में चक्कर थकान जैसी तमाम तरह की गंभीर समस्या आ सकती है.
बिना सलाह लिए शूगर पेशंट न लें ग्लूकोज
अगर किसी पेशंट को ज्यादा चक्कर, कमजोरी व लो शूगर जैसी कुछ महसूस हो रही है तो उसे डॉक्टर की सलाह से कुछ मात्रा में ग्लूकोज दी जाती है. लेकिन बिना सलाह लिए शूगर पेशेंट को ग्लूकोज का सेवन नहीं करना चाहिए. इसके जगह पर आप नींबू पानी, नारियल पानी, कम शूगर वाली ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं.