न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए फेस्टिवल ऑफर दिया है, इसके लिए रेलवे 20 प्रतिशत की भारी छूट का भी ऑफर है. लेकिन रेलवे ने इसके लिए एक शर्त रखी है, इसलिए उस शर्त के आधार पर यात्रा करने वालों को ही इस छूट का फायदा मिल पायेगा. यह ऐलान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया है.
यात्रियों के लिए इसके लिए रेलवे के अनुसार अपनी यात्रा का प्लान करना होगा. रेलवे के ऑफर के अनुसार आने और जाने का टिकट एक साथ कटवाने पर ही छूट का लाभ मिलेगा. यात्रा 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच होनी चाहिए और वापसी का टिकट 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच बुक करवाना होगा. इसका मतलब यह है कि फेस्टिवल सीजन में अगर आप लम्बी यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो यह यात्रा आपके लिए एक गिफ्ट ऑफर की तरह हो सकता है. रेल मंत्रालय ने इसे राउंड ट्रिप पैकेज का नाम दिया है. रेलवे ने त्यौहारों के सीजन में भीड़भाड़ से बचने के लिए यह ऑफर यात्रियों को दिया है.
मगर इस छूट का लाभ लेने वाले यात्रियों को एक बात का भी ध्यान रखना होगा. रेलवे की घोषणा के अनुसार, आने और जाने वाला टिकट एक ही व्यक्ति/व्यक्तियों के नाम पर होना चाहिए. जिस स्टेशन से जिस स्टेशन तक का यात्रा कर रहे हैं, उसी स्टेशन से उसी स्टेशन तक ही वापसी का टिकट बुक करवाना होगा. साथ में क्लास भी एक ही होना चाहिए. साथ ही इसका लाभ उसी यात्री को मिलेगा जिसका टिकट कन्फर्म होगा. एक बात और इस छूट से बाद रेलवे के द्वारा प्रदत्त दूसरी अन्य छूट मान्य नहीं होगी, जैसे- वाउचर, पास, पीटीओ या रेल ट्रैवल कूपन आदि.