न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के चलाये गये ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के उठाये जा रहे सवालों के बीच भारतीय सेना ने बड़ा खुलासा किया है. भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल एके भारती ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सेना को हुए नुकसान की विस्तार से जानकारी दी है. एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के हमने पाकिस्तान के 11 एयरबेस पर मिसाइलों और ड्रोन से सटीक हमले किये. इन हमलों में पाकिस्तान को काफी नुकसान उठाना पड़ा. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के दो रडार स्टेशन भी ध्वस्त कर दिये. भारतीय वायुसेना के हमलों में पाकिस्तान की सीमा की कई चौकियों को भारी नुकसान हुआ है.
एयर मार्शल एके भारती ने सबसे बड़ी जानकारी यह दी कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कितने फाइटर जेट को नुकसान पहुंचाया. उन्होंने बताया कि हमारे लड़ाकों ने पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट और एक अवॉक्स को मार गिराया है. यानी भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के छोटे से हमले में पाकिस्तान के 6 लड़ाकू विमानों को मार गिराया. 5 लड़ाकू विमानों के साथ एक अवॉक्स AEWNC/ELINT को मार गिराना भारतीय वायुसेना की बड़ी उपलब्धि है. एयर मार्शल ने बताया कि भारत ने 300 किलोमीटर दूरी से पाकिस्तान के इन विमानों को मार गिराया.
भारतीय वायुसेना प्रमुख ने शनिवार को किये गये इस खुलासे के साथ एक महत्वपूर्ण बात यह बतायी कि केन्द्र सरकार अथवा रक्षा मंत्रालय के द्वारा उन्हें फ्री हैंड दिया गया था. दुश्मन देश पर अटैक करने के लिए किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई थी.
एस-400 की रही विशेष भूमिका
एयर चीफ मार्शल ने पाकिस्तान के 6 लड़ाकू विमानों को मार गिराने के लिए रूसी डिफेंस सिस्टम S-400 की भूमिका को स्वीकार किया. जैकबाबाद एयरफोर्स बेस पर खड़े कुछ एफ-16 फाइटर जेट को नष्ट करने के साथ भारतीय सेना की दूसरी उपलब्धियों के लिए रूस से हासिल एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की सराहना की.