Friday, May 9 2025 | Time 19:22 Hrs(IST)
  • भाजपा आदिवासी नायकों के नाम पर कर रही ओछी राजनीति : विनोद कुमार पांडेय
  • JMM के फैसले पर गरजी भाजपा, प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा- शिबू सोरेन पुल का नाम बदलकर वीर बुधू भगत पूल करे सरकार
  • खूंटी मनरेगा घोटाला मामले में IAS पूजा सिंघल और उनके पति ने कोर्ट से पासपोर्ट रिलीज करने की लगाई गुहार, 20 मई को होगी अगली सुनवाई
  • झारखंड में फिर बालू पर गरमाई सियासत, झारखंड सैंड माइनिंग रूल्स 2025 को लेकर BJP ने सरकार पर साधा निशाना
  • खूंटी के मसनों की 23 एकड़ भूमि की खरीद-बिक्री पर झारखंड हाईकोर्ट ने लगाया रोक
  • JSCC-CGL पेपर लीक मामले में जेल में बंद 6 आरोपियों को कोर्ट से मिला बड़ा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज
  • JMM प्रवक्ता मनोज पांडे ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा-डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का झारखंड के परिपेक्ष में कोई प्रासंगिकता नहीं
  • झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने पुलिस मुख्यालय पर लगाया बड़ा आरोप, कहा-नहीं मिल रहा वेलफेयर लाभ, DGP के करीबी करते है ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल
  • सरला बिरला पब्लिक स्कूल में हुआ 'वात्सल्यं 2025’ का आयोजन, दादी-नानी संग प्रेम के सेतु का स्कूल ने रचा इतिहास
  • आदिवासी छात्र संघ के प्रतिनिधि मंडल ने रांची कॉलेज का नामकरण अमर शहीद वीर-बुधु भगत किए जाने पर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को दी बधाई
  • भारत-पाकिस्तान युद्ध के मद्देनजर झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
  • भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच भारतीय मुसलमानों ने मांगी वीर जवानों की सलामती की दुआ
  • ऑपरेशन सिंदूर पर सीपीआई सांसद का बयान: 'बमबारी नहीं, बातचीत हो', बीजेपी पर देशभक्ति के सर्टिफिकेट बांटने का आरोप
  • स्कूल वैन के खिलाफ एक बार फिर हुई कारवाई, एक स्कूल वैन को किया गया जब्त; कई को मिला नोटिस
  • खेलो इंडिया यूथ गेम्स: भागलपुर में बैडमिंटन मुकाबलों की जोरदार तैयारी
झारखंड » गढ़वा


गढ़वा जिले के दुलदुलवा भहरवा के जंगलों में सघन छापेमारी,एक टन से अधिक अर्धनिर्मित शराब विनष्ट, चार भट्ठियां ध्वस्त

गढ़वा जिले के दुलदुलवा भहरवा के जंगलों में सघन छापेमारी,एक टन से अधिक अर्धनिर्मित शराब विनष्ट, चार भट्ठियां ध्वस्त
अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा सदर एसडीएम संजय कुमार ने उत्पाद विभाग, पुलिस, वन विभाग एवं सीआरपीएफ की मदद से मेराल थाना क्षेत्र के दुलदुलवा क्षेत्र में अवैध शराब को लेकर सघन अभियान चलाया. अभियान के दौरान गांव के रिहायशी इलाकों के साथ-साथ अमवार एवं भहरवा के जंगलों में भी सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान लगभग 10 कुंटल अर्धनिर्मित महुआ शराब को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया, साथ ही चार शराब भट्ठियां भी ध्वस्त की गई. उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार को भी सदर एसडीएम ने इसी जंगल क्षेत्र में अबैध शराब को लेकर कार्रवाई की थी, इसी इलाके में आज की कार्रवाई इस सप्ताह की दूसरी बड़ी कार्रवाई थी.दुर्गम जंगल क्षेत्र में अवैध शराब के अड्डे खोजने के लिए सीआरपीएफ के ड्रोन कैमरा एवं तकनीकी कर्मी की मदद ली गयी. गढ़वा में अवैध शराब भट्टियां खोजने के लिए पहली बार ड्रोन तकनीक की मदद ली गयी. ड्रोन कैमरा की मदद से इस पूरे इलाके में आगे भी अवैध शराब को लेकर नियमित सर्च अभियान चलाया जाता रहेगा.अभियान के दौरान दुलदुलवा गांव में 5 कुंटल से अधिक प्रसंस्करित महुआ जावा मिला.
 
वहीं जंगल क्षेत्र में भी पांच ड्रम अर्धनिर्मित शराब मिली, जिसे उत्पाद विभाग, वन विभाग एवं पुलिस कर्मियों द्वारा मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. ड्रम एवं अन्य उपकरण भी तोड़ दिए गए. इस दौरान तैयार शराब पहुंचाने वाले ट्यूब नुमा कुछ कंटेनर भी मिले. संयुक्त टीम ने चार शराब भट्ठियों को भी ध्वस्त किया.एसडीएम की अगुवाई में पहुंचे संयुक्त धावादल ने दुलदुलवा गांव के 10 से अधिक संदिग्ध घरों में महिला पुलिस की मौजूदगी में छापेमारी की. वहीं कई लोग छापेमारी की भनक लगते ही अपना ताला बंद कर भाग खड़े हुए थे. कुछ लोगों ने कार्रवाई के डर से खुद ही अपना महुआ और अर्ध निर्मित शराब सड़क पर या घरों के पीछे फेंक दी थी. किंतु इसी दौरान एसडीएम संजय कुमार ने सटीक गोपनीय सूचना के आलोक में कुछ घरों के परिसरों में खुदाई करवाई तो एक अर्ध निर्मित शराब भरी सिंटेक्स की टंकी तथा दो ड्रम जमीन के नीचे गड़े हुये मिले, जिनमें भरे महुआ जावा को बाहर निकाल कर बहा दिया गया.जिनके घर पर या भट्ठियों से अवैध शराब या अर्धनिर्मित सामग्री बरामद हुई है, उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. संजय कुमार ने बताया कि गांव के साव टोला निवासी तीनों आदतन नशा कारोबारी हैं इन पर उत्पाद विभाग की ओर से प्राथमिकी दर्ज करवाई जा रही है.
 
इस दौरान संजय कुमार ने गांव के युवक युवतियों को भी समझाया कि वे नशे के इस दलदल से सतर्क और दूर रहें, भूल कर भी इस नशीले कारोबार में न घुसें और अपना भविष्य अंधकारमय होने से बचायें. उन्होंने यहां के नशा कारोबारियों को भी कड़ी चेतावनी दी कि उन्हें सुधरना ही होगा, क्योंकि उनका धंधा किसी हालत में नहीं चलने दिया जाएगा. संजय कुमार ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व ही उन्हें इस गांव के बारे में जानकारी मिली थी, तब से वे इस गांव को सुधारने में जुट गए हैं. उन्होंने कहा कि इस गांव के बच्चे बच्चियों के अच्छे भविष्य के लिए और लोगों के स्वास्थ्य के लिए उन्होंने इस गांव को एक तरह से गोद ले लिया है, अब वे इस गांव को नशा मुक्त करने के उपरांत ही रुकेंगे. उन्होंने कहा कि जो जानकारी मिली है उसके अनुसार पूर्व में भी कभी-कभी इस गांव में शराब भट्टियों को तोड़ा जाता रहा है किंतु उसके तुरंत बाद पुनः कारोबार शुरू हो जाता था. परंतु इस बार उन्होंने सख्त लहजे में सभी को चेताया कि अब वे ऐसी हिमाकत न करें अन्यथा उन्हें इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, क्योंकि वे स्वयं इस गांव पर लगातार नजर रखे हुये हैं.
 
अभियान के दौरान मौजूद उत्पाद अधीक्षक निर्मल कुमार ने कहा कि इस इलाके में स्थानीय पुलिस और वन विभाग की मदद से अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा. इस गांव को ही नहीं बल्कि अन्य गांवों में फैले अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए वे प्रतिबद्ध है. उन्होंने सदर अनुमंडल पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया जो इस गांव को नशामुक्त बनाने में इतनी सक्रियता दिखा रहे हैं.एसडीएम संजय कुमार की अगुवाई में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए गए आज के बृहद अभियान में उत्पाद अधीक्षक निर्मल कुमार, पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार आजाद, मेराल थाना प्रभारी विष्णु कांत, सीआरपीएफ के तकनीकी कर्मी दीपक कुमार सिंह, वनपाल पुष्पराज, वनरक्षी राजकुमार, गार्ड राकेश भारती एवं नागेंद्र कुमार,  ग्राम चौकीदार आदि के अलावा जिला पुलिस बल के महिला एवं पुरुष जवान मौजूद थे.
 
 
 
 
अधिक खबरें
गढ़वा जिले के दुलदुलवा भहरवा के जंगलों में सघन छापेमारी,एक टन से अधिक अर्धनिर्मित शराब विनष्ट, चार भट्ठियां ध्वस्त
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 7:49 PM

गढ़वा सदर एसडीएम संजय कुमार ने उत्पाद विभाग, पुलिस, वन विभाग एवं सीआरपीएफ की मदद से मेराल थाना क्षेत्र के दुलदुलवा क्षेत्र में अवैध शराब को लेकर सघन अभियान चलाया. अभियान के दौरान गांव के रिहायशी इलाकों के साथ-साथ अमवार एवं भहरवा के जंगलों में भी सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान लगभग 10 कुंटल अर्धनिर्मित महुआ शराब को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया, साथ ही चार शराब भट्ठियां भी ध्वस्त की गई.

गढ़वा के मझिआंव थाना क्षेत्र चंदना गांव में प्रेमी जोड़े की राधाकृष्ण मंदिर में ग्रामीणों ने कराई शादी
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 4:25 PM

गढ़वा जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र के चंदना गांव में पिछले कई वर्षों से चल चल रहे अंतर्जातीय प्रेम प्रसंग में ग्रामीणों की पहल पर प्रेमी जोड़े की राधाकृष्ण मंदिर में शादी करा दी. प्राप्त समाचार के अनुसार मझिआंव थाना क्षेत्र के चंदना गांव निवासी दशरथ राम की पुत्री काजल कुमारी 23 वर्ष का पिछले कई वर्षों से मेराल थाना क्षेत्र के सोहबरिया गांव निवासी सीताराम चौधरी के पुत्र विमलेश चौधरी 23 वर्ष का प्रेम प्रसंग चल रहा था.

गढ़वा एसपी ने मेराल थाना का किया निरिक्षण, कार्यप्रणाली में सुधार लाने का दिया निर्देश
मई 07, 2025 | 07 May 2025 | 6:48 PM

गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय जिले के मेराल थाना का किया निरीक्षण,निरीक्षण के दौरान एसपी दीपक कुमार पांडेय को थाना में पुलिस सशस्त्र बल के जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद एसपी दीपक कुमार पांडेय ने मालखाना सहित पुराने थाना भवन एवं थाना परिसर के बाहर जप्त किए गए वाहन एवं ओडी सिरिस्ता कक्ष कंप्यूटर कक्ष रिकॉर्ड रूम हाजत एवं पुलिस पदाधिकारी के रहने वाले बेडरूम का भी निरीक्षण किया. तथा चौकीदार के ड्रेस कोड एवं नेम प्लेट एवं कार्य शैली में सुधार लाने का निर्देश दिया.

गढ़वा जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र में शादी से पहले लड़की हुई फरार, खोजबीन में जुटी पुलिस
मई 07, 2025 | 07 May 2025 | 6:19 PM

गढ़वा जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र के सोनपुरवा पंचायत में शादी से पहले लड़की को अपने घर से भाग जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रेमिका के शादी हेतु गत 5 मई को लड़का के यहां तिलक जाने वाला था. इसी बीच तिलक से पहले ही लड़की अपने घर से भाग गई

गढ़वा में पिता की हत्या के 6 आरोपी अब भी फ़रार, पीड़ित परिवार को मिल रही जान से मारने की धमकी
मई 07, 2025 | 07 May 2025 | 6:06 PM

गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र के पुतुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना के बाद भी पुलिस की लापरवाही उजागर हो रही है. उसी गांव के निवासी उमाशंकर बैठा ने बताया कि उनके पिता स्व. रामधनी बैठा की 2 मार्च 2025 को टांगी से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस मामले में उमाशंकर ने 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसमें सिर्फ एक आरोपी राजेश्वर बैठा को ही अब तक गिरफ्तार किया गया है.