अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र के पुतुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना के बाद भी पुलिस की लापरवाही उजागर हो रही है. उसी गांव के निवासी उमाशंकर बैठा ने बताया कि उनके पिता स्व. रामधनी बैठा की 2 मार्च 2025 को टांगी से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस मामले में उमाशंकर ने 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसमें सिर्फ एक आरोपी राजेश्वर बैठा को ही अब तक गिरफ्तार किया गया है.
बाकी 6 आरोपी सजेय बैठा, बनारसी बैठा, काशी बैठा पिता स्व. रामप्रसाद बैठा, डब्लू बैठा पिता संजय बैठा, मनीष बैठा पिता स्व. मनोज बैठा और गीता देवी पति अरुण बैठा आज भी खुलेआम गांव में घूम रहे हैं. उमाशंकर का कहना है कि ये सभी आरोपी उनके पूरे परिवार को बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, जिससे परिवार भय और तनाव में जी रहा है. उन्होंने कहा की इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बंशीधर नगर को भी लिखित आवेदन दिया गया है. इसके बाबजूद भी अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से अन्य आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी एवं परिवार की सुरक्षा की मांग की है.