अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय जिले के मेराल थाना का किया निरीक्षण,निरीक्षण के दौरान एसपी दीपक कुमार पांडेय को थाना में पुलिस सशस्त्र बल के जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद एसपी दीपक कुमार पांडेय ने मालखाना सहित पुराने थाना भवन एवं थाना परिसर के बाहर जप्त किए गए वाहन एवं ओडी सिरिस्ता कक्ष कंप्यूटर कक्ष रिकॉर्ड रूम हाजत एवं पुलिस पदाधिकारी के रहने वाले बेडरूम का भी निरीक्षण किया. तथा चौकीदार के ड्रेस कोड एवं नेम प्लेट एवं कार्य शैली में सुधार लाने का निर्देश दिया.
इस अवसर पर एसपी दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि थाना का वार्षिक निरीक्षण के दौरान सभी चीजों को ध्यान में रखकर निरीक्षण किया जाता है. उन्होंने कहा कि थाना में गिरफ्तारी पंजी, वारंट पंजी मालखाना के संबंध में तथा थाना में बहुत सा पंजी होती है उसको भी निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि यहां पर बहुत सा पंजीयों का रख रखाव किया जाता है उन सभी पंजीयों में क्या गुणात्मक सुधार करने की आवश्यकता है उसमें सुधार करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि थाना में आए हुए लोगों के साथ पुलिस का मधुर संबंध होना चाहिए.तथा उन्होंने चौकीदार के संबंध में बताया कि पढ़े लिखे चौकीदारों को जिस काम के लायक है उन्हें उसी तरह के कार्य में इस्तेमाल करने का प्रयास किया जा रहा है तथा चौकीदारों को कार्यशैली में सुधार करने के कई प्रकार के निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस मैनुअल के अनुसार ही कोई भी रिकॉर्ड का निरीक्षण करते हैं निरीक्षण में मेराल थाना में कुछ रिकॉर्ड बहुत अच्छी तरह से संधारित किया गया है तथा कुछ में कमियां है जिसमें सुधार करने का निर्देश दिया गया है.
उन्होंने कहा कि हम लोगों का थाना ही ग्राउंड लेवल में हमारा कार्य करता है उसी के मध्य नजर थाना का निरीक्षण किया जा रहा है. इस अवसर पर डीएसपी चिरंजीवी मंडल इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार आजाद, मेराल थाना प्रभारी विष्णु कांत एस.आई रवि कुमार दिनेश मुंडा दीपक पासवान अरविंद शाह संजय सिंह सत्येंद्र सिंह ए एस आई अखिलेश्वर सिंह अखिलेश्वर तिवारी नीतीश कुमार सहित सभी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थें.