झारखंड » गढ़वाPosted at: मई 07, 2025 गढ़वा जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र में शादी से पहले लड़की हुई फरार, खोजबीन में जुटी पुलिस

अरुण कुमार/न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र के सोनपुरवा पंचायत में शादी से पहले लड़की को अपने घर से भाग जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रेमिका के शादी हेतु गत 5 मई को लड़का के यहां तिलक जाने वाला था. इसी बीच तिलक से पहले ही लड़की अपने घर से भाग गई. इधर बताया जा रहा है कि प्रेमिका अपने शादी से नाराज चल रही थी. उसकी शादी घर वालों ने अपने मन मुताबिक करना चाह रहे थे. लेकिन लड़की को इस बात को लेकर काफी नाराज थी. लड़की पक्ष के तरफ से तिलक ले जाने की तैयारी चल रही थी. इसी बीच मौका पाते ही लड़की अपने घर से भाग गई. जिससे तिलक निर्धारित तिथि पर नहीं चढ़ाया जा सका. इधर इस संबंध में लड़की के घरवालों की ओर से स्थानीय थाना को लड़की अचानक घर से गायब हो जाने की सूचना दे दी गई है. इधर आवेदन के आधार पर पुलिस सक्रिय होकर मोबाइल लोकेशन के आधार पर खोजबीन में जुट गई है. वहीं परिजन नाते रिश्तेदार के यहां लड़की को पता लगाने में जुट हुए है.वहीं दूसरी ओर परिजन काफी परेशान थे. हालांकि लड़की की शादी गढ़वा जिले के खरौंधी थाना क्षेत्र में होना था. जबकि दूसरी ओर पुलिस प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार घर से भागी हुई लड़की रांची से सकुशल अपने परिजन के साथ घर आने की बात कही जा रही है.