न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एक और राजा रघुवंशी जैसा हत्याकांड. कही ब्लू ड्रम, कही फ्रिज में तो कही टाइल्स के नीचे यह सब घटनाएं आज कल ट्रेंड हैं. एक सावित्री थी जो अपने पति के प्राण वापस लाने के लिए यमराज से लड़ गई थी. और आज का युग है जहां प्रेमी के लिए पत्नी को ही मौत के घाट उतार दे रही हैं. बीते मामलों से तो आप अवगत है अब एक ताजा मामला झारखंड के पलामू से आया हैं. जहां एक 16 साल की एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए अपने पति को जान से मार दिया. पुलिस ने जानकारी दी कि लड़की अपने बॉयफ्रेंड से शादी करना चाहती थी, लेकिन घरवालों ने किसी और से शादी करवा दी. डेढ़ महीने पहले हुए शादी के बाद लड़की ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या करने का प्लान बनाया और 31 जुलाई को अपने पति को रास्ते से हटा दिया. इस मामले का खुलासा पुलिस ने अब किया हैं.
शादी के बाद दोनों अलग-अलग ही रह रहे
पलामू पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि लड़की पलामू के नवाजयपुर थाना क्षेत्र के सिंजों की रहने वाली है. उसकी शादी 22 जून को सरफराज नाम के लड़के से हुई थी. लेकिन शादी के बाद दोनों अलग-अलग ही रह रहे थे. पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी ने पति सरफराज को जंगल में बुलाया था. धोखे से पत्नी और उसके प्रेमी ने जंगल में बुलाकर मार डाला. पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी को गिरफ्तार कर लिया हैं.
पत्नी अपने प्रेमी की मदद से पति को मार डाला
एसपी ने जानकारी दी कि नाबालिक लड़की ने अपने प्रेमी की मदद से पति को मार डाला. पुलिस में बताया कि लातेहार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दही गांव के रहने वाले सरफराज खान की उसकी पत्नी ने पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई और शव को जंगल में फेंकने के बाद पत्तों से ढक दिया. एसपी ने जानकारी दी कि लड़की ने खुलासा किया है कि वह अपने [प्रेमी से शादी करना चाहती थी और उसने अपने पति की हत्या की साजिश रची और उसे मौत के घाट उतारा. जानकारी दी गई कि लड़की के प्रेमी को पकड़ने के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दी हैं.
यह भी पढ़े: झारखंड में मानसून फिर होगा मेहरबान: अगले 4 दिन झमाझम बारिश, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी