न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में एक बार फिर मानसून की रफ्तार तेज होने जा रही है. बीते दो दिनों से राज्य में बारिश की गतिविधियां कमजोर रहीं, लेकिन अब मौसम विभाग ने बड़ी चेतावनी दी है. विभाग के अनुसार, बुधवार से मानसून दोबारा सक्रिय होगा और अगले चार दिनों तक झारखंड के कई जिलों में जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
बारिश के आसार
मौसम विभाग ने बताया कि बांग्लादेश के उत्तरी हिस्से और आसपास के क्षेत्रों में ऊपरी वायुमंडल में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है. इसके प्रभाव से झारखंड में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी. राजधानी रांची में एक से दो बार बारिश होने की संभावना है. वहीं, कोल्हान और संताल परगना के सभी जिलों में 7 और 9 अगस्त को भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
गुरुवार से पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, दुमका, देवघर, जामताड़ा, बोकारो और धनबाद में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इन इलाकों में तेज हवा और वज्रपात की भी संभावना जताई गई है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
बीते 24 घंटे में कहां कितनी बारिश
राज्य के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे के दौरान अच्छी बारिश दर्ज की गई है. जमशेदपुर में 41.6 मिमी, गोड्डा में 37 मिमी, दुमका में 25.2 मिमी और धनबाद में 19.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. 1 जून से 5 अगस्त तक राज्य में 810.1 मिमी वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य (559.8 मिमी) से 45% अधिक है. रांची में इस अवधि में 1010.5 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 7 m4% ज्यादा है.
तापमान भी सामान्य से ऊपर
बारिश की कमी के कारण तापमान में भी इजाफा देखा गया है. रांची का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब ढाई डिग्री ज्यादा है. राज्य में सबसे अधिक तापमान सरायकेला में 37.4 डिग्री दर्ज हुआ है.