संतोष श्रींवास्तव/न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में एक दुखद हादसा हुआ है, जहाँ बटाने डैम में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान मनदीप कुमार यादव (18) के रूप में हुई है, जो खेन्द्रा गांव के भादवा टोला निवासी सुरेन्द्र यादव के पुत्र थे.
यह हादसा तब हुआ जब मनदीप अपने दोस्तों के साथ डैम में नहाने गए थे. जानकारी के मुताबिक, नहाते समय अचानक उनका पैर फिसल गया, और वह गहरे पानी में चले गए. जब तक स्थानीय मछुआरे उन्हें बाहर निकालते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
इस घटना के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है. मनदीप की मौत की खबर सुनते ही उनके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों के विलाप से पूरा इलाका गमगीन हो गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस तरह की घटनाएं अक्सर लापरवाही के कारण होती हैं. डैम या नदी में नहाते समय हमें बहुत सावधानी बरतनी चाहिए.
यह भी पढ़े: खुखड़ी चुनने गईं मां-बेटी और नातिन की डूबने से मौत, एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत से क्षेत्र में मातम