न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू जिला के मोहम्मदगंज प्रखंड क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण पिपराबांध गांव की स्थिति बिगड़ गई. गांव के दर्जन भर घरों में पानी घुस गया, जिससे लोगों को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है, दर्जनों घर जलमग्न हो गए है. आवागमन का मुख्य रास्ता भी पूरी तरह से पानी में डूब गया है. पीड़ित ग्रामीण शीला देवी, मुन्नी देवी, बबन रजवार समेत कई लोगों ने बताया कि हमलोग बारिश होने के बाद पानी निकालते रह रहे है. कुछ लोगों ने बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. पीड़ित राजकुमार रजवार, शंकर रजवार, प्रदीप रजवार का आरोप है कि पहले जंगलों और पहाड़ियों से होकर जो पानी बहता था, उसका रास्ता कुछ प्रभावशाली लोगों ने खेतों में मिट्टी डालकर जमीन को ऊंचा कर दिया है, जिससे वर्षा जल का प्राकृतिक प्रवाह बाधित हो गया है. जिस कारण पानी चार साल से गांव की ओर पानी लौटता है और घरों में भर जाता है.
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले वर्ष भी इसी तरह पानी घुसने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था, लेकिन प्रशासन ने कोई स्थायी समाधान नहीं किया.पीड़ित लोगों का आरोप है कि निरीक्षण के लिए कोई वरीय अधिकारी नहीं पहुंचे. हालांकि अंचलाधिकारी रणवीर कुमार ने ग्रामीणों को फोन पर आश्वस्त किया कि वरीय पदाधिकारियों को सूचना दे दी गई है और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जलनिकासी की स्थायी व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की परेशानी से बचा जा सके.
यह भी पढ़े: झारखंड राज्य निर्माण आंदोलन के पुरोधा एवं मार्गदर्शक गुरुजी नहीं रहे – संजीव कुमार तिवारी ने व्यक्त की गहरी शोकसंवेदना