झारखंडPosted at: जुलाई 24, 2025 रांची के सदर अस्पताल की उपलब्धियों और राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं पर गर्व - डॉ इरफान अंसारी
''स्वास्थ्य सेवाओं को जनता को मिल रहा फायदा''

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि उन्हें झारखंड की बढ़ती स्वास्थ्य सेवाओं पर गर्व है. उन्होंने रांची के सदर अस्पताल के आयुष्मान सेवाओं में देश में कीर्तिमान बनाना को झारखंड के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है. उन्होंने कहा कि झारखंड के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी टीम वर्क के साथ हम अच्छा काम कर रहे है. मंत्री इरफान अंसारी ने ये बातें प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कही हैं. उन्होंने कहा कि गांव से जिला तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना हमारा लक्ष्य है. राज्य के सभी सदर अस्पतालों को ठीक किया जाएगा ताकि वे लोगों की बेहतर तरीके से सेवाएं कर सकें. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को काम करने की खुली छूट मिली हुई है. उन्होंने सिविल सर्जन के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि उनका योगदान सराहनीय है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ईसीएस ने भी अपनी बातें रखीं. उन्होंने कहा कि राज्य में 2 करोड़ इंसेंटिव दिया गया जो गर्व की बात है. सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर की टीम रांची सदर में काम कर रही है. उन्हें सैलरी के बराबर इंसेंटिव मिल रहा है. 2 लाख से ज्यादा स्मार्ट कार्ड धारकों को निशुल्क सुविधा दी गयी है. 200 बेड का सुपर स्पेशलिस्ट विंग बनाने का प्रपोजल दिया गया है. ताकि स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जा सके. सदर हॉस्पिटल रांची की तर्ज पर बाकी सदर अस्पतालों में प्राइवेट डॉक्टरों को हायर करने का प्रयास हो रहा है. सबों के मार्गदर्शन में अच्छा काम हो रहा है
प्रेस वार्ता में सिविल सर्जन ने झारखंड की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बताया. उन्होंने कहा हर कार्यक्रम में झारखंड अच्छा कर रहा है. सबसे बड़ी बात है कि हमारी स्वास्थ्य सेवाओं का फायदा जनता को मिल रहा है. सदर अस्पताल में कैंसर के मरीज भी ठीक हो रहे हैं. मॉड्यूलर ओटी की व्यवस्था सभी सदर अस्पतालों में देने का प्रयास हो रहा है. सदर में रिहैब हाई टेक सेंटर की व्यवस्था होगी. 207 नए एंबुलेंस को लेकर प्रपोजल तैयार हो चुका है.