प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बेतला में 16वां अंतर्राष्ट्रीय विश्व व्याघ्र दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, पलामू डीआईजी नौशाद आलम, पीटीआर के वरीय पदाधिकारी और रांची से आए वन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में वन्यजीव संरक्षण, जैव विविधता और स्थानीय ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई.
पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने अपने संबोधन में कहा कि यह वन विभाग की सराहनीय पहल है कि टाइगर रिजर्व क्षेत्र के जंगलों से सटे गांवों के लोगों के जीवन में बदलाव लाने की दिशा में सकारात्मक कार्य हो रहा है. पर्यटन के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
वहीं वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा,झारखंड सरकार आम जनता की परेशानियों को गंभीरता से ले रही है. पलामू टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को विस्थापित कर बेहतर जीवन की व्यवस्था देना इस दिशा में एक बड़ा कदम है. स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि,हमारी सरकार पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ स्थानीय लोगों के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए लगातार प्रयासरत है." कार्यक्रम में बेतला क्षेत्र के स्कूली बच्चों, स्थानीय ग्रामीणों और पर्यावरण प्रेमियों की भी सहभागिता रही. कार्यक्रम के माध्यम से वन्यजीव संरक्षण का संदेश आमजन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया.