Sunday, Aug 3 2025 | Time 00:28 Hrs(IST)
झारखंड » लातेहार


बरवाडीह बस स्टैंड मार्ग विवाद: व्यवसायियों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन, उपायुक्त ने एसडीओ व सीओ को दिए जांच के निर्देश

बरवाडीह बस स्टैंड मार्ग विवाद: व्यवसायियों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन, उपायुक्त ने एसडीओ व सीओ को दिए जांच के निर्देश
प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत  

लातेहार/डेस्क: लातेहार जिले के बरवाडीह  प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत बस स्टैंड परिसर में स्थित आदिवासी बालिका छात्रावास तक प्रस्तावित नए मार्ग निर्माण को लेकर उठ रहे विरोध के बीच सोमवार को व्यवसायिक समिति बरवाडीह के अध्यक्ष दीपक राज ने उपायुक्त लातेहार को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में पुराने मार्ग के उपयोग को बहाल करने की मांग करते हुए प्रस्तावित मार्ग की योजना पर पुनर्विचार का आग्रह किया गया. ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि छात्रावास तक पहुँचने के लिए पहले से एक चौड़ा और सुरक्षित मार्ग (लगभग 15 फीट चौड़ा) मौजूद है, जिसका लंबे समय से छात्राएँ उपयोग करती आ रही हैं. वहीं व्यवसायियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि यदि विद्यालय परिसर से एक प्रवेश द्वार खोल दिया जाए, तो छात्राओं को छात्रावास तक और भी सुगमता से पहुँचने की सुविधा मिल जाएगी. वहीं प्रशासन द्वारा प्रस्तावित नया मार्ग मात्र 9 फीट चौड़ी एक संकरी गली से होकर गुजरता है, जो सार्वजनिक शौचालय और मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र के समीप से गुजरता है. इसके लिए न सिर्फ शौचालय और दाल-भात केंद्र को हटाना पड़ेगा, बल्कि आसपास की कई दुकानों को भी उजाड़ा जाएगा, जिससे स्थानीय व्यवसायियों की आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है.

 

दीपक राज ने कहा कि प्रस्तावित मार्ग छात्राओं की सुरक्षा और सुविधा के लिहाज़ से अनुपयुक्त है. यदि पूर्व के मौजूदा मार्ग को ही मरम्मत कर उपयोग में लाया जाए तो सभी पक्षों को राहत मिलेगी. इधर उपायुक्त महोदय ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इसे अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार और अंचल अधिकारी बरवाडीह को जांच और कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है. स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन इस संवेदनशील मामले पर निष्पक्ष निर्णय लेकर जनहित में उपयुक्त समाधान सुनिश्चित करेगा. ज्ञापन सौंपने के दौरान कृष्णा कांस्यकर, विक्रम कुमार, सौरभ कुमार और धीरज समेत कई लोग उपस्थित रहे.

 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
सांसद की पहल पर बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर हावड़ा भोपाल एवं स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस दो ट्रेनों की मिली ठहराव
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 7:54 AM

बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर पूर्वी जिला परिषद सदस्य सह भाजपा नेता कन्हाई सिंह के लगातार प्रयास और सांसद कालीचरण सिंह की सक्रिय पहल रंग लाई है. सांसद द्वारा रेलवे मंत्रालय को आवेदन देकर बरवाडीह में प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग की जा रही थी.

बरवाडीह के नए थाना प्रभारी अनूप कुमार ने जनप्रतिनिधियों संग की पहली बैठक, शांति और सहयोग की अपील
अगस्त 01, 2025 | 01 Aug 2025 | 8:06 PM

बरवाडीह थाना के नए थाना प्रभारी अनूप कुमार ने पदभार ग्रहण करते ही क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है. शुक्रवार को उन्होंने थाना परिसर में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों और आम नागरिकों के साथ एक परिचयात्मक व संवादात्मक बैठक का आयोजन किया. बैठक का उद्देश्य कानून व्यवस्था को सुदृढ़

श्मशान घाट की जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने का ग्रामीणों ने किया विरोध, अतिक्रमण पर रोक की उठाई मांग
जुलाई 31, 2025 | 31 Jul 2025 | 10:47 PM

प्रखंड के पुरानी बस्ती समेत आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों ग्रामीणों ने श्मशान घाट की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी मनोज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भरत राम समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपकर अवैध निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की.

छिपादोहर थाना से सेवा निवृत्त चौकीदार को दी गई भावभीनी विदाई
जुलाई 31, 2025 | 31 Jul 2025 | 6:14 PM

बरवाडीह प्रखंड के छिपादोहर थाना परिसर में एक सादे एवं भावभीने समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त चौकीदार जमुना पासवान को विदाई दी गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता नवपदस्थापित थाना प्रभारी यकीन अंसारी ने की. उन्होंने जमुना पासवान को माला पहनाकर एवं उपहार देकर उनके सेवाकाल की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.

मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस' पर वैदिक सोसाइटी ने बच्चों की सुरक्षा के लिए समन्वित कार्रवाई पर दिया जोर
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 7:50 PM

मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस के अवसर पर वेदिक सोसाइटी की पहल पर बरवाडीह में एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य बाल दुर्व्यापार के खिलाफ संयुक्त प्रयासों को मजबूती देना और बाल अधिकारों की सुरक्षा को लेकर विभिन्न विभागों व एजेंसियों के बीच समन्वय बढ़ाना रहा.