प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत बस स्टैंड परिसर में स्थित आदिवासी बालिका छात्रावास तक प्रस्तावित नए मार्ग निर्माण को लेकर उठ रहे विरोध के बीच सोमवार को व्यवसायिक समिति बरवाडीह के अध्यक्ष दीपक राज ने उपायुक्त लातेहार को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में पुराने मार्ग के उपयोग को बहाल करने की मांग करते हुए प्रस्तावित मार्ग की योजना पर पुनर्विचार का आग्रह किया गया. ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि छात्रावास तक पहुँचने के लिए पहले से एक चौड़ा और सुरक्षित मार्ग (लगभग 15 फीट चौड़ा) मौजूद है, जिसका लंबे समय से छात्राएँ उपयोग करती आ रही हैं. वहीं व्यवसायियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि यदि विद्यालय परिसर से एक प्रवेश द्वार खोल दिया जाए, तो छात्राओं को छात्रावास तक और भी सुगमता से पहुँचने की सुविधा मिल जाएगी. वहीं प्रशासन द्वारा प्रस्तावित नया मार्ग मात्र 9 फीट चौड़ी एक संकरी गली से होकर गुजरता है, जो सार्वजनिक शौचालय और मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र के समीप से गुजरता है. इसके लिए न सिर्फ शौचालय और दाल-भात केंद्र को हटाना पड़ेगा, बल्कि आसपास की कई दुकानों को भी उजाड़ा जाएगा, जिससे स्थानीय व्यवसायियों की आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है.
दीपक राज ने कहा कि प्रस्तावित मार्ग छात्राओं की सुरक्षा और सुविधा के लिहाज़ से अनुपयुक्त है. यदि पूर्व के मौजूदा मार्ग को ही मरम्मत कर उपयोग में लाया जाए तो सभी पक्षों को राहत मिलेगी. इधर उपायुक्त महोदय ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इसे अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार और अंचल अधिकारी बरवाडीह को जांच और कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है. स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन इस संवेदनशील मामले पर निष्पक्ष निर्णय लेकर जनहित में उपयुक्त समाधान सुनिश्चित करेगा. ज्ञापन सौंपने के दौरान कृष्णा कांस्यकर, विक्रम कुमार, सौरभ कुमार और धीरज समेत कई लोग उपस्थित रहे.