प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड के छिपादोहर थाना परिसर में एक सादे एवं भावभीने समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त चौकीदार जमुना पासवान को विदाई दी गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता नवपदस्थापित थाना प्रभारी यकीन अंसारी ने की. उन्होंने जमुना पासवान को माला पहनाकर एवं उपहार देकर उनके सेवाकाल की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. विदाई समारोह में थाना में कार्यरत अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने भी जमुना पासवान को माला पहनाकर, सामूहिक उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया. सभी ने उनके कर्तव्यनिष्ठा, कार्यकुशलता एवं अनुशासित सेवा के लिए भूरी-भूरी प्रशंसा की. अपने संबोधन में सेवा निवृत्त चौकीदार जमुना पासवान, जो प्रखंड के मोरवाई पंचायत अंतर्गत सेदुप बिट में कार्यरत थे, ने अपने सेवा काल को याद करते हुए सहयोगी चौकीदारों व अधिकारियों के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया. इस अवसर पर पुअनी बिकासेंदु त्रिपाठी, इंद्रजीत तिवारी, धीरन कुमार, थाना के चौकीदार गोरख पासवान सहित अन्य पुलिसकर्मी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे. विदाई समारोह भावुक वातावरण में सम्पन्न हुआ.