शांत/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क:विनोबा भावे विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. चांसलर पोर्टल द्वारा ऑनलाइन आवेदन समर्पित करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 है. उक्त जानकारी देते हुए शिक्षा शास्त्र विभाग के निदेशक डॉक्टर कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी आवेदकों को अपने प्रमाण पत्रों के साथ विभाग द्वारा आयोजित ऑफलाइन काउंसलिंग में भाग लेना होगा. बीएससी-बीएड में नामांकन के लिए इच्छुक आवेदकों का काउंसलिंग 13 से 18 अगस्त को तथा बीए-बीएड में नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थियों के लिए काउंसलिंग 19 से 21 अगस्त को आयोजित किया जाएगा. मेधा सूची का प्रकाशन 1 सितंबर 2025 को विश्वविद्यालय के वेबसाइट में किया जाएगा. मेधा सूची में चयनित विद्यार्थी 2 से 10 सितंबर तक ऑनलाइन नामांकन ले सकेंगे. नामांकन के समय कक्षा प्रारंभ होने की तिथि की जानकारी दी जाएगी.
विजय कुजुर बने स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग के नये विभागाध्यक्ष, विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने जारी की अधिसूचना
विनोबा भावे विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग में कार्यरत सहायक प्राध्यापक विजय कुजुर को दर्शनशास्त्र विभाग का विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन ने 21 जुलाई को अधिसूचना जारी कर दी है. विजय कुजुर वर्ष 2008 से विश्वविद्यालय के पीजी दर्शनशास्त्र विभाग में सेवा दे रहे हैं और विभाग में 17 वर्षों से अध्ययन-अध्यापन कार्य से जुड़े हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर अनेक शोध आलेख प्रकाशित किए हैं. आदिवासी और जनजातीय जीवन दर्शन तथा धर्म दर्शन पर उनके व्याख्यान विशेष रूप से सराहे जाते हैं. विजय कुजूर न केवल एक कुशल शिक्षक हैं, बल्कि वे विभागीय परीक्षा समिति की जिम्मेदारी भी सफलतापूर्वक निभाते रहे हैं. साथ ही वे विश्वविद्यालय के खेल विभाग के सक्रिय सदस्य भी हैं. पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार सिंह ने जानकारी दी कि विजय कुजुर 23 जुलाई को औपचारिक रूप से विभागाध्यक्ष का पदभार संभालेंगे. इस अवसर पर विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. यामिनी सहाय, डॉ. अमित कुमार सिंह समेत विश्वविद्यालय के अनेक शिक्षक, शोधार्थी और छात्र-छात्राओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके कार्यकाल की सफलता की कामना की.