न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: झारखंड के गुमला के भरनो प्रखंड के जौली गांव के सरकारी स्कूल से एक चौकाने वाला मामला सामने आया हैं. बुधवार को जौली गांव स्तिथ राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय से शिक्षा के मंदिर में किताबों को जलाने का मामला सामने आ रहा हैं. बताया जा रहा है कि बुधवार को छात्र-छात्राओं के बीच किताबे बाटे जानेवाली किताबे जला कर मिड डे मिल बनाया गया. एमडीएम के लिए रसोई गैस की जगह किताबे जलाने का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मच गई हैं.
किताब फाड़ कर मिड डे मिल बनाने का मामला
विद्यालय में छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने का मामला सामने आने के बाद से सख्त निर्देश दिए गए है कि सरकारी स्कूलों में मिड डे मिल बनाने के लिए केवल रसोई गैस का इस्तेमाल करना हैं. किताब फाड़ कर मिड डे मिल बनाने वाली रसोइया बिरसमुनी देवी ने जानकारी दी कि गैस खत्म हो गया है, इसीलिए लकड़ी के चूल्हे पर खाना बना रहे हैं. मास्टर साहब ने मुझे यह किताब लाकर दी गई हैं, लकड़ी सुलगाने के लिए किताब जला रही हूं. इसमें कुछ किताबों को तो दीमक भी खा गई थी.
मामले की सत्यता की जांच कराइ जाएगी
रसोइया द्वारा मेन्यू के हिसाब से बुधवार को चावल, दाल और रोयाबीन बरी व आलू की सब्जी बनायी जा रही थी. सरकारी शिक्षक राजेश खेस प्रभारी एचएम है, जबकि एक पारा शिक्षक कुचडू उरांव कार्यरत हैं. इधर इस मामले को लेकर बीडीओ भरनो अरूण कुमार सिंह ने कहा है कि यह मामला संज्ञान में आया हैं. यह बहुत गंभीर मामला हैं. मामले की सत्यता की जांच कराइ जाएगी. मामले की सत्यता स्पष्ठ होने के बाद कार्यवाई की जाएगी.