शयामानंद सिह/न्यूज11 भारत
भागलपुर/डेस्कः- भागलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक और चिंता बढ़ाने वाली घटना सामने आई है. एक किशोरी के साथ साइबर शोषण और जबरन धर्म परिवर्तन की साजिश के मामले में पुलिस की लापरवाही ने न्याय की उम्मीद पर सवाल खड़े कर दिए हैं. परिजनों ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले किया लेकिन कार्रवाई की बजाय उन्हें थाने दर थाने भटकाया गया.आरोप है कि बाजार इलाके की इस नाबालिग लड़की के अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया गया. जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने आरोपी को पकड़कर सीधे कोतवाली थाने पहुंचाया.
लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह रही कि कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज करने के बजाय परिजनों को इशाकचक थाना भेज दिया. वहां से उन्हें वापस कोतवाली भेजा गया. शाम से रात तक करीब चार घंटे परिजन थानों के चक्कर लगाते रहे.
इतना ही नहीं परिजनों का दावा है कि मामला सिर्फ वीडियो और फोटो का नहीं बल्कि जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिश से भी जुड़ा है बावजूद इसके पुलिस ने मामले की गंभीरता को नजरअंदाज किया.