बिहारPosted at: जुलाई 14, 2025 मुजफ्फरपुर में बाबा गरीब नाथ धाम में लाखों श्रद्धालुओं ने पहली सोमवारी में किया जलाभिषेक

न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार का बाबा धाम कहे जाने वाला मुजफ्फरपुर का बाबा गरीब नाथ धाम में प्रशासनिक सुरक्षा के बीच पहली सोमवारी को जलाभिषेक शिव भक्तों के द्वारा किया जा रहा है. मंदिर के पुजारी महंत अभिषेक पाठक ने कहा कि पहली सोमवारी पर जलाभिषेक अब तक डेढ़ लाख के आसपास श्रद्धालु कर चुके है और लगातार श्रद्धालुओं का आना जारी है.
आपको बताते चले कि मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ धाम में जलाभिषेक के लिए शिव भक्त वैशाली के पहलेजा घाट से जल उठाकर पैदल करीब 40 किलोमीटर का दूरी तय कर मुजफ्फरपुर बाबा गरीब नाथ धाम पहुंचते है और अपने विभिन्न मन्नतों के हिसाब से बाबा गरीब नाथ को जलाभिषेक करते हैं. हर साल प्रशासन के तरफ से अत्यधिक भीड़ होने के कारण अरघा के माध्यम से जलाभिषेक कराया जाता है. इस दौरान मुजफ्फरपुर के साथ-साथ सीतामढ़ी शिवहर वैशाली जिले से पदाधिकारी और पुलिस कर्मियों की तैनाती जगह-जगह की जाती है कांवरियों को किसी प्रकार किया सुविधा नहीं हो. इसको लेकर प्रशासन के तरफ से हाजीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग को शनिवार दोपहर से लेकर सोमवार दोपहर तक बड़े वाहनों का परिचालन रोक दिया जाता है. वहीं शहर में जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर कावरिया पथ बनाए जाते हैं. कुल मिलाकर कहा जाए की उत्तर बिहार का बाबा धाम कहे जाने वाला बाबा गरीब नाथ धाम में जलाभिषेक के लिए किसी प्रकार की कोई चूक ना हो. इसे लेकर जिला प्रशासन एवं आसपास के जिला प्रशासन के सहयोग से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी जाती है. प्रत्येक सोमवारी को लाखों की संख्या में विभिन्न जिलों से आए शिवभक्त जलाभिषेक करते हैं.