बिहारPosted at: जुलाई 13, 2025 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मोतिहारी दौरा, जनसभा को करेंगे संबोधित
सोहराब आलम/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: आगामी 18 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री मोतिहारी आने वाले है, जहां वे एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन से पहले बिहार के मंत्रियो का मोतिहारीं दौरा शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बिहार सरकार के युद्योग मंत्री नितीश मिश्रा आज मोतिहारी पहुंचे और एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. जिसमें मंत्री नितीश मिश्रा ने कहा कि अब बिहार बदल गया है और लोग युद्योग लगाने लगे हैं. क्योंकि देश के विभिन्न हिस्सों से सड़क मार्ग हो जल मार्ग हो या वायु मार्ग सब से कनैक्टिविटी मजबूत हो गया है. बात पूर्वी चंपारण जिले की करे तो यहाँ लगभग 94 प्रोजेक्ट को राज्य प्रोत्साहन परिसद से मंजूरी मिल गया है, जिसमे तकरीबन ढाई हजार करोड़ का निवेश का प्रस्ताव को पास कर दिया है जो डेढ़ वर्ष के अंदर जमीन पर दिखने लगेगा.