सोहराब आलम/न्यूज 11 भारत
मोतिहारी/डेस्क: बापू की कर्मभूमि मोतिहारी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी का बड़ा अपमान हुआ है. महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी का अपमान करते हुए उन्हें सभा से वापस भेज दिया गया. हालांकि इस दौरान कई स्थानिए लोग तुषार गांधी को अपमानित करने वाले मुखिया को समझाते हुए भी दिखाई दिए पर मुखिया ने सभा स्थल वाले पंचायत भवन से तुषार गांधी को अपमानित करते हुए निकाल दिया हालांकि इस दौरान तुरकौलिया पूर्वी के मुखिया विनय कुमार साह और महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी में नोक झोंक इस लिए शुरू हो गया कि तुषार गांधी बिहार में बदलाव की बात करते करते महा गठबंधन का समर्थन मांगने लगे जिसके बाद स्थानिए मुखीय आग बबूला हो गया और तुषार गांधी का जमकर विरोध किया .
दरअसल तुषार गाँधी ने 12 तारीख से भितिरवा आश्रम से अपना पदयात्रा शुरू किया है. पदयात्रा के क्रम में तुषार गांधी तुरकौलिया पहुँचे थे जहाँ पर ऐतिहासिक नीम का पेड़ देखने के बाद मुखिया के बुलावे पर उनके पंचायत भवन में आम लोगो के बीच अपना विचार रख रहे थे. तुषार गांधी के साथ चल रहे एक व्यक्ति ने जैसे ही नीतीश सरकार बदलने की बात कही वैसे ही मुखिया जी भड़क उठे और सीधा तुषार गांधी को ही अपमानित करने लगे. इस बीच कई स्थानिए लोगो ने मुखिया विनय साह को समझया तब जाकर मामला शांत हुआ .
इधर तुषार गांधी ने पहने साथ हुए विवाद पर बयान देते हुए कहा कि हमें बदतमीज तक कह दिया गया और अपमानित किया गया है लेकिन हम इससे डरने वाले नहीं है और बिहार बदलाव के लिये हमारीं यात्रा जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें: भारत के म्यांमार बॉर्डर पर ड्रोन अटैक में मारा गया ULFA का बड़ा लीडर! उग्रवादी संगठन ने किया दावा