पवन कुमार सिंह
बिहार/डेस्क: बिहार के साथ सारण जिले में भी अपराधी पूरी तरह बेलगाम हो चुके हैं. जब चाहे हत्या, लूट, डकैती जैसे संगीन वारदातों को लगातार अंजाम दे रहे हैं. आज दोपहर जहां बेखौफ अपराधियों ने दरियापुर थाना क्षेत्र में संतोष राय की हत्या ताबड़तोड़ गोली मारकर कर दी.वहीं रात होते-होते छपरा शहर के नगर थाना से महज 50 कदम की दूरी पर अवस्थित शिव मंदिर सजाने के लिए बैठे एक युवक पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे गोली मार दी. जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर संतोष कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
इस घटना को लेकर परिवार वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है. जख्मी युवक नगर थाना क्षेत्र के दहियावां निवासी स्वर्गीय शिव रतन का 35 वर्षीय पुत्र राजू कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राजू अपने अन्य मित्र के साथ अगले दिन सोमवारी को लेकर शिव मंदिर सजाने के लिए बैठा था. उसी बीच दो बाइक सवार चार की संख्या में अपराधी पहुंचे और उसके ऊपर पिस्टल से दनादन फायरिंग शुरू कर दिए. जिसके बाद वे फायरिंग करते हुए फरार हो गए. तब उसके साथ मौजूद युगों के द्वारा शोर मचाया गया और मोहल्ले के लोग जगह जिसके बाद आनंद भवन में राजू को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रीपर किया गया है.
घटनास्थल से पिस्टल का खोखा बरामद
देखते ही देखते आधे घंटे के अंदर घटनास्थल पर मोहल्लेवासियों की भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं गंभीर स्थिति में राजू को पटना रेफर कर दिया गया. वही घटनास्थल पर बिखरे हुए खून के धब्बों के बीच तीन पिस्टल के खोखा और कुछ पिलेट्स भी गिरे हुए पाए गए.
रेफर जाने के बाद पहुंची पुलिस
बताते चलें कि घटना नगर थाना से महज 50 गज की दूरी पर घटित हुआ लेकिन पुलिस वहां तक नहीं पहुंच सकी. जबकि मोहल्ले वासियों ने ही जख्मी राजू को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. उस दौरान 30 से 40 मिनट तक पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंच सकी थी. रेफर किए जाने के बाद नगर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन प्रारंभ की. हालांकि इस घटना को लेकर मोहल्ले वासियों में आक्रोश भी देखने को मिला क्योंकि पुलिस बगल में होने के बाद भी देर से पहुंची थी.