बिहारPosted at: जुलाई 14, 2025 मधुबनी में अपराधी बेखौफ! घर में सोए हुए युवक की चाकू मारकर हत्या
कुमार गौरव/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: बेखौफ अपराधियों ने वारदात को सुबह सुबह पंडौल थाना क्षेत्र के शहर भगवतीपुर गांव मौन टोला में दिया गया हैं. चाकूका वार झेल रहे युवक सलमान के चीखने चिल्लाने पर इकट्ठा हुए परिजन और पड़ोसियों ने मिलकर आरोपी युवक अशफाक को धर दबोचा पहुंचा, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सबको पुलिस ने जप्त कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर सब परिजनों को सुकून कर दिया है. घटना के बाद से गांव में आक्रोश बाद तनाव है वहीं आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.