रवि कुमार/न्यूज11 भारत
राघोपुर/डेस्क: बीजेपी प्रत्याशी सतीश कुमार यादव के चुनावी प्रचार में राघोपुर पहुंचे राजनाथ सिंह ने महागठबंधन पर जमकर हल्ला बोला है. राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित बिहार के लक्ष्य को प्राप्त कर रहा है. उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि हम लोग शांति और अमन चैन चाहते हैं और विकास की राजनीति भी करना चाहते हैं. विपक्ष जात-पात-धर्म की राजनीति करता है, हम लोग नहीं करते. रक्षामंत्री ने कहा कि बीजेपी ही सिर्फ बना सकती है विकसित बिहार और किसी में दम नहीं है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि यह वहीं बिहार है जहां लोग आने से डरते थे, कतराते थे, लेकिन आज बड़े-बड़े उद्योग लग रहे हैं. विकास हो रहा है माताओं-बहनों के लिए सरकार 10000 रुपये भी दे रही है. वही जब विपक्ष की सरकार थी, तो विकास के लिए पैसे भी नहीं मिला करता था, लेकिन आज के समय में लोगों को पैसे मिल रहे हैं. लोग विकास कर रहे हैं. 2014 के पहले लोग बिहार में आने से डरते थे कतराते थे और राजद वाले कहते थे. आइए न हमरा बिहार में ठोंक देंगे. कट्टा कपार में, लेकिन आज हम लोग बिहार में लोगों का स्वागत करते हैं.
राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में और नीतीश कुमार के नेतृत्व में कोई उनके दामन पर भ्रष्टाचार के कोई आरोप नहीं लगा सकता है और बहुआयामी पूर्ण तरीके से बिहार का विकास हुआ है. वहीं आज युवाओं के लिए रोजगार भी लाई गई है तो वहीं आपको हम बता दें कि धन की स्थिति में, आर्थिक स्थिति में हमारा भारत तीसरे पायदान पर आकर खड़ा है और यह लक्ष्य आगे बढ़ेगा. रुकेगा नहीं.
रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि पहले लोग कहते थे कि भारत गरीब देश है. यहां के लोग गरीब हैं, लेकिन अब लोगों का नजरिया बदला है. पहले भारत जब कुछ बोलता था तो लोग सोचते थे, कतराते थे, लेकिन आज जब भारत बोलता है तो लोग उसकी बातों को सुनते हैं और अब तवज्जो देते हैं. यही है हमारा विकसित भारत और विकसित बिहार.
राजनाथ सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी का विशेष लक्ष्य है कि हम लोग बिहार को विकसित बिहार बनाएं, लेकिन जनता आप ही सोचिए और आप ही बताइए कि आप लोग क्या चाहते हैं. वही जंगलराज या विकसित बिहार. इस पर लाखों लोगों ने ताली बजाकर राजनाथ सिंह का स्वागत किया.
राजनाथ सिंह ने कहा कि यह वही भारत हैं जिसने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, ज़रूरत पड़ी तो एयरस्ट्राइक किया, सर्जिकल स्ट्राइक किया. वहीं उन्होंने जनता से पूछा कि विकसित बिहार बनाएंगे कि फिर से जंगलराज लाएंगे. भारत की ताकत का अहसास पूरे विश्व को है. लोगों से खास अपील है कि विकसित बिहार के लिए आप लोग यहां के उम्मीदवार को भारी मतों से जिताएं.
यह भी पढ़ें: मेरी सरकार बनी तो महुआ में होगा स्टेडियम और इसी स्टेडियम में भारत पाकिस्तान मैच होगा - तेजप्रताप यादव