न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सिदो-कान्हू की धरती भोगनाडीह एक बार फिर राजनीति के केंद्र में हैं. हूल दिवस के मौके पर आदिवासी समाज पर हुए कथित लाठीचार्ज को लेकर झारखंड की राजनीति में भूचाल आ गया हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस घटना को लेकर ट्वीट कर हेमंत सरकार पर जोरदार हमला बोला हैं.
उन्होंने लिखा ""हूल दिवस जैसे पवित्र अवसर पर, जब आदिवासी समाज के लोग भोगनाडीह में पूजा-अर्चना करने जा रहे थे, तब हेमंत सरकार की पुलिस ने जिस बर्बरता से उन्हें पीटा, वह न केवल अमानवीय है, बल्कि हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था पर भी एक गहरा धब्बा है. इस नृशंस लाठीचार्ज में कई निर्दोष लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उनके अस्पताल में जिन लोगों का इलाज चल रहा है, उनके घायल शरीर, सूजे हुए अंग और खून से सने कपड़े इस घटना की भयावहता और सरकारी बर्बरता को खुद-ब-खुद बयां कर रहे हैं.
हेमंत सरकार खुद को आदिवासियों की हितैषी बताकर अबुआ राज का सपना दिखाती है, लेकिन उसका रवैया अंग्रेजी हुकूमत जैसा होता जा रहा है. यह वही भोगनाडीह है, जहां 1855 में सिद्धो-कान्हू ने अन्याय और शोषण के खिलाफ हूल क्रांति का बिगुल फूंका था. कल उसी धरती पर एक बार फिर आदिवासी समाज के स्वाभिमान को कुचलने की कोशिश की गई. यदि राज्य सरकार यह सोचती है कि लाठी, आंसू गैस और गोलियों के दम पर वह आदिवासी समाज की भावनाओं और आक्रोश को कुचल देगी, तो यह उसकी सबसे बड़ी भूल होगी. संघर्ष आदिवासियों की रग-रग में बहता है. भोगनाडीह की इस शर्मनाक घटना ने यह सिद्ध कर दिया है कि हेमंत सरकार अब नैतिक रूप से पूरी तरह दिवालिया हो चुकी है. यह घटना हेमंत सरकार के ताबूत में आख़िरी कील भी साबित होगी."