न्यूज 11 भारत
मनोहरपुर/डेस्क: मनोहरपुर प्रखंड स्थित बीआरसी में राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को आंख से संबन्धित बीमारियों से बचाव और नेत्र जांच के लिये नेत्र रोग सहायक राकेश पुर्ती के द्वारा गुरुवार को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान आंख में होने वाले विभिन्न तरह की बीमारियों के बारे में बताते हुए दूर दृष्टि और निकट दृष्टि दोष, आंख से पानी गिरना, आंख में जलन होना और धुंधलापन दिखाई देना सहित अन्य कई तरह के बीमारियों की जानकारी दी गई. वही श्री पूर्ती ने बताया गया कि मनोहरपुर प्रखंड के सभी स्कूलों की कुल 140 शिक्षक एंव शिक्षकों को राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आज प्रशिक्षण दिया गया है. मौके पर प्रशिक्षण में बीआरसी से यंशवत कटियार, कामदेव कुमार,शिल्पा विश्वकर्मा, रासबिहारी महतो समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: प्रशासन की धर-पकड़ के मद्देनजर रांची जिला भट्ठा संघ की बैठक आयोजित