न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में पिछले एक साल से MRI मशीन खराब पड़ी है. मशीन खराब होने के कारण मरीजों को MRI जांच के लिए निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ रहा है, जहां जांच के लिए मोटी रकम चुकानी पड़ रही है. इससे ग्रामीण इलाके से आए गरीब मरीजों को काफी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
रोजाना हजारों मरीज रिम्स में इलाज के लिए पहुंचते हैं. डॉक्टर बीमारी से जुड़ी कई जांच लिखते हैं, जिसमें MRI बेहद जरूरी जांचों में से एक है. लेकिन पिछले एक साल से यह सुविधा बंद है. रिम्स के अधीक्षक डॉक्टर हिरेंद्र बिरुआ ने यह माना कि मशीन खराब होने से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. हालांकि, उन्होंने बताया कि MRI की नई मशीन रिम्स में आ चुकी है, लेकिन इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया में थोड़ा समय लग रहा है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द नई मशीन से जांच शुरू कर दी जाएगी.
वहीं, रिम्स के PRO डॉ. राजीव रंजन ने जानकारी दी कि पुरानी मशीन को स्क्रैप कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि नई मशीन के इंस्टॉलेशन के लिए कंपनी को आदेश जारी कर दिया गया है और 120 दिनों के अंदर इंस्टॉलेशन पूरा करना है. अधीक्षक बिरुआ की माने तो रिम्स में MRI मशीन जल्द चालू की जाएगी. इससे मरीजों को निजी अस्पतालों में जाकर जांच नहीं करानी पड़ेगी और उनका खर्च भी बचेगा. अब देखना होगा कि मशीन कब तक पूरी तरह चालू हो पाती है और मरीजों को राहत मिलती है.