भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड परिसर के सभाकक्ष में गुरुवार को बीडीओ निसात अंजुम की अध्यक्षता में मनरेगा सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई.
बैठक में बीडीओ ने अबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास योजना में मजदूरी मद के तहत लंबित भुगतान की स्थिति की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द डिमांड भेजने और आवास योजनाओं को ओनगोइंग करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मजदूरों को समय पर भुगतान मिलना जरूरी है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
इसके अलावा बीडीओ ने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत संचालित आम बागवानी योजना की प्रगति रिपोर्ट 5 जुलाई तक जमा करने का सख्त निर्देश दिया.
बैठक में पुराने योजनाओं को बंद कर नए योजनाओं के क्रियान्वयन, मनरेगा एक्ट के तहत अधिक से अधिक महिलाओं और आदिवासी जॉब कार्डधारियों को रोजगार से जोड़ने तथा कार्यों में पारदर्शिता लाने पर भी विशेष जोर दिया गया.
यह भी पढ़ें: बुंडू नगर पंचायत में सफाई और जलापूर्ति की समस्याओं को लेकर आजसू पार्टी ने सौंपा ज्ञापन