अभिषेक सिन्हा/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: NEET की परीक्षा में धांधली को लेकर राजनीति में घमासान शुरु हो गया है. एक तरफ जहां विपक्ष लगातार आरोप लगा रहा है कि भाजपा की सरकार में अधिकांश परीक्षाओं में धांधली और प्रश्नपत्र लीक का मामला सामने आता जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ आज बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के बयान ने सीधे पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को संदेह के घेरे में डाल दिया है. विजय सिन्हा ने कह दिया है कि NEET पेपर लीक कांड के मास्टरमाइंड सिकन्दर यादवेन्दु के लिए तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम कुमार ने कमरे बुल कराए हैं. आखिर तेजस्वी के पीएस प्रीतम का पेपर लीक कांड के मुख्य आरोपी सिकन्दर के साथ क्या संबंध है और किसके कहने पर यह कमरे बुक कराए गए.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम ने कराया था कमरा बुक
1 मई को तेजस्वी के पीएस प्रीतम कुमार ने NHI के गेस्ट हाउस में कमरा बुक कराया था. प्रीतम के द्वारा आरसीडी कर्मचारी प्रदीप को बोला गया थी सिकंदर का कमरा बुक करने के लिए. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाते हुए प्रदीप के कॉल डिटेल्स भी सार्वजनिक किए साथ ही यह भी दावा किया कि गेस्ट हाउस के नियमों को ताक पर रख कमरे बुक किए गए हैं. NHI गेस्ट हाउस में एक दिन में अधिकतम तीन कमरों की बुकिंग हो सकती है लेकिन तेजस्वी यादव अर्थात मंत्री जी के धौंस के कारण इस खेल को खेला गया.
विजय सिन्हा का दावा विभागीय जांच में हुआ है खुलासा
तेजवी के पीएस प्रीतम और सिकन्दर के बीच का रिश्ता क्या कहलाता है? विजय सिन्हा का दावा है कि विभागीय जांच में यह खुलासा हुआ है कि प्रीतम कुमार ने प्रदीप को बोलकर कमरे बुक कराए हैं. आखिरकार प्रीतम और प्रदीप के बीच क्या रिश्ता है.
सिकन्दर को फूफा बोलने वाले ने कबुला जुर्म
इधर. पुलिस के समक्ष अनुराग नामक युवक ने अपना जुर्म कबुलते हुए कहा है कि उसके फूफा सिकन्दर ने उसे पटना बुलाया और प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया. उसको सारे प्रश्नपत्र रटने के लिए कहा गया और दूसरे दिन जब वह परीक्षा देने गया तो उसे हुबहू वही प्रश्नपत्र मिले थे जो सिकन्दर ने उसे दिया था. उसे परीक्षा देते हुए क्लास से ही पुलिस ने गिरफ्तार किया था.