हमारे पैसों से राज करते हो और...
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद पर झारखंड को गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने शिवसेना (यूटीबी) और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) प्रमुखों उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे को जमकर लताड़ लगायी है. उन्होंने उद्धव बंधुओं को चुनौती है कि अगर भाषा विवाद का खेल करना है तो जाकर दक्षिण के राज्य तमिलनाडु में जाकर अपना खेल दिखायें, फिर उन्हें उनकी औकात पता चल जायेगी. भाजपा सांसद ने दोनों नेताओं को इतना तक कह दिया कि आजकल तुम्हारी जैसी भाषा है जिस तरह से तुम हिन्दी बोलने वालों को पीट रहे हो, हिम्मत है तो उर्दू, तमिल, तेलुगु बोलने वालों को पीट कर दिखाओ. अगर तुम यूपी, बिहार, तमिलनाडु चले गये तो वहां तुम्हें लोग पटक-पटक कर नहीं मारेंगे तब कहना.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए निशिकांत दुबे ने इतना तक कह दिया कि याद रखों, आप लोग हमारे पैसे से जी रहे हैं, और हमें ही आंख दिखा रहे हो. आप लोग जिस तरह से हिन्दी वालों को अपमान कर रहे हो, ऐसी हमारी सोच नहीं है, हम मराठी और महाराष्ट्र ही नहीं पूरे हिन्दुस्तान से प्यार करते हैं उनका सम्मान करते हैं.