न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: अमेरिका से प्रत्यर्पण कर लाये गये मुंबई 26/11 आतंकी हमले के गुनहगार तहव्वुर हुसैन राणा ने जांच एजेंसियों के सामने यह स्वीकार किया कि वह इस साजिश में शामिल था. इसके साथ उसने यह भी स्वीकार किया कि वह पाकिस्तान का भरोसेमंद एजेंट भी था और पाकिस्तान सेना ने उसका इस्तेमाल किया था. इस साजिश में डेविड हेडली भी शामिल था और उसके साथ उसके कई प्रशिक्षण सेशन भी हुए हैं.
बता दें कि अमेरिका से प्रत्यर्पण कर लाये गये तहव्वुर राणा इस समय राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कस्टडी में है. लश्कर के मुख्य जासूसी के रूप में वह मुंबई में अपना इमिग्रेशन सेंटर खोलना चाहता था, यह खुलासा भी उसने किया है.
बता दें कि 10 अप्रैल को प्रत्यर्पण के बाद राणा की 9 जुलाई तक एनआईए की हिरासत में है. मुम्बई 26/11 आतंकी हमले के अलावा उसके द्वारा रची गयी आतंकी साजिशों के साथ जालसाजी साजिशों की भी पूछताछ की जा रही है. मुम्बई के ताज ओबेरॉय होटल, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और नरीमन हाउस में किये गये हमलों में 166 लोगों की मौत हो गयी थी.