न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चित्तौड़गढ़ जिले में आस्था और अनोखी भक्ति का एक हैरान कर देने वाला नज़ारा देखने को मिला. डूंगला क्षेत्र के एक व्यापारी ने जब भगवान सांवलिया सेठ से मांगी मन्नत पूरी होते देखी, तो उसने भेंट में कुछ ऐसा चढ़ाया कि वहां मौजूद हर कोई देखता रह गया. व्यापारी ने ठाकुरजी को 56 भोग के साथ चांदी से निर्मित पेट्रोल पंप की आकृति भेंट की. पूरे समारोह में भक्ति और भव्यता का ऐसा संगम देखने को मिला, जो शायद ही कभी देखा गया हो.
दरअसल, व्यापारी का पुत्र लंबे समय से पेट्रोल पंप की स्वीकृति के लिए संघर्ष कर रहा था. बार-बार प्रयास के बावजूद बात नहीं बन रही थी. तब उन्होंने मेवाड़ के प्रसिद्ध सांवलिया सेठ के दरबार में आकर प्रार्थना की कि यदि उनका काम बन गया, तो वह ठाकुर जी को चांदी का पेट्रोल पंप और छप्पन भोग अर्पित करेंगे. कुछ ही समय में उनकी मन्नत पूरी हुई और बड़ी सादड़ी क्षेत्र में ‘सांवरिया फिलिंग स्टेशन’ के नाम से नए पेट्रोल पंप का शुभारंभ हो गया. इसके बाद भक्त परिवार ने आभार स्वरूप भव्य झांकी के साथ डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए चांदी का पेट्रोल पंप लेकर नगर भ्रमण किया और मंदिर पहुंचे.
मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. जैसे ही चांदी की पेट्रोल पंप की प्रतिकृति ठाकुरजी को भेंट की गई, पूरा पंडाल “सांवलिया सेठ की जय” के जयकारों से गूंज उठा. इस खास मौके की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. लोग न सिर्फ इस अनोखी श्रद्धा को देखकर हैरान है बल्कि इसे सच्ची भक्ति और विश्वास की मिसाल भी मान रहे हैं.
देखें Video:
यह भी पढ़े: बिना मर्दों के बच्चे पैदा करने वाला गांव? गाजीपुर का बसुका बना रहस्य, सच्चाई जानकर चौंक जाएंगे आप