झारखंड » बोकारोPosted at: अगस्त 02, 2025 कथारा ओपी थाना में मनाया गया थाना दिवस, थाना दिवस में कुल 6 मामला पहुंचे, सभी मामले का किया गया निष्पादन
विश्वकर्मा भारती /न्यूज11 भारत
बोकारो/डेस्क: बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के कथारा ओपी थाना परिसर में शुक्रवार को थाना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिस आयोजन में गोमिया अंचल पदाधिकारी अफताब आलम मुख्य रूप से शामिल हुए. जहां जमीन से संबंधित कुल 6 मामले स्थानीय ग्रामीणों का पहुंचा. जंहा सभी मामलों का कथारा ओपी थाना प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति के सहयोग से तत्काल निष्पादन किया गया.साथ ही पांच वर्षों से चल रहे पति पत्नी के पारिवारिक विवादों का भी सुलह कराया गया जंहा पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए गोमिया अंचल पदाधिकारी अफताब आलम ने कहा कि बोकारो उपायुक्त के दिशा निर्देश पर सभी थाना में थाना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिस क्रम में कथारा ओपी थाना परिसर में भी थाना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वंही पति पत्नी के चल रहे विवाद का सुलह कराया जाने के उपरांत मिठा खिलाकर विदाई दी गई और दोनों के सम्बंधों में मधुरता आए तथा दोनों का जीवन सुखमय हो इसकी मनोकामना की गई.