ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क. चंदनकियारी प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम में दूसरे दिन शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड 2025 का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में चंदनकियारी प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से आए लगभग पांच सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया है. कार्यक्रम में कबड्डी, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, एक हजार मीटर, तीन हजार दौड़ सहित कई खेलों का आयोजन किया गया. इसमें प्रतिभागियों ने अपने खेल कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार वर्मा एंव चंदनकियारी थाना प्रभारी सरज कुमार उपस्थित रहे , बीडीओ ने कहा कि चंदनकियारी के बच्चों में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें सही दिशा और मंच देने की.बच्चों को खेल के प्रति हमेशा रुचि रखनी चाहिए खेल में बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है. इस अवसर पर साधु रवानी, सागर लाल महथा, शहाबुद्दीन अंसारी, सुजीत कुमार राय, सुबोध कुमार भगत आदि उपस्थित थे