झारखंडPosted at: अगस्त 02, 2025 वार्ड सदस्यों की 9 सूत्री मांगों को लेकर प्रेस वार्ता, 5 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास के समीप धरना
पेटरवार, बुंडू पंचायत भवन में राज्य स्तरीय वार्ड सदस्य संघ का ऐलान

मिथलेश कुमार/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: राज्य स्तरीय वार्ड सदस्य संघ की ओर से शनिवार को पेटरवार स्थित बुंडू पंचायत भवन में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता के दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष मो० मुमताज आलम ने राज्य सरकार से वार्ड सदस्यों की 9 सूत्री मांगों को अविलंब मानने की अपील की. उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि सरकार ने समय रहते मांगों पर कार्रवाई नहीं की, तो वार्ड सदस्य संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा. वार्ड सदस्यों की प्रमुख मांगें वर्ष 2022 से लंबित बकाया मानदेय का अविलंब भुगतान ,वार्ड सदस्यों के लिए एक सम्मानजनक मानदेय निर्धारित किया जाए, वार्ड सदस्यों को प्रतिवर्ष ₹10 लाख तक की वित्तीय शक्ति प्रदान की जाए, वार्ड सदस्य होने के कारण किसी भी सरकारी योजना से वंचित न किया जाए एवं नियमानुसार सभी लाभ उपलब्ध कराए जाएं, सरकार द्वारा दिए गए हर आवेदन में वार्ड सदस्य की अनुशंसा अनिवार्य की जाए, वार्ड सदस्यों के कार्यकाल के पश्चात सांसद एवं विधायक की तर्ज पर पेंशन सुविधा दी जाए, सभी पंचायत सचिवालयों में वार्ड सदस्यों के लिए एक कक्ष आरक्षित किया जाए, ग्राम सभा की कार्यवाही में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए. प्रदेश अध्यक्ष मो० मुमताज आलम ने बताया कि यदि सरकार इन मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लेती है तो आगामी 5 अगस्त को राज्यभर के वार्ड सदस्य रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे. प्रेस वार्ता में अन्य जिलों से आए कई पदाधिकारी और सदस्यगण भी मौजूद थे. सभी ने एक स्वर में सरकार से मांगों के शीघ्र समाधान की अपील की.