राजेश कुमार न्यूज़11 भारत
बोकारो थर्मल/डेस्क: डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान सुशील कुमार अरजरीया अचानक अपने आवासीय कार्यायल परिसर में गिर गए जिससे उनका बायां पैर जख्मी हो गया. घायल अवस्था में वे अंगरक्षक के साथ डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल पहुंचे लगभग 15 मिनट तक अस्पताल का मुख्य गेट का ताला को स्वास्थ्य कर्मी नहीं खोल पाए. जिसकारण घायल वरीय महाप्रबंधक काफी नाराज हुए.
अंततः सूचना मिलने पर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस के झा पहुंचे और घायल वरीय महाप्रबंधक को दूसरे गेट से अस्पताल के अन्दर ले गए जहां जांच एवं एक्सरे के बाद बायां पैर का हड्डी टूटा हुआ पाया गया. जिसने डीवीसी चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु रांची के मेडिका अस्पताल रेफर कर दिया गया. वरीय महाप्रबंधक सुशील कुमार अरजरिया ने बताए कि वे शिमला हाउस स्थित अपने आवासीय कार्यायल परिसर में अपने पालतू कुत्ते को घुमा रहे थे इसी दौरान मेरा पैर फिसल गया और मैं जमीन में गिर गया. बता दे बोकारो थर्मल अस्पताल में चिकित्सकों सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों का घोर अभाव है.