न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पूर्णिया के हरदा बाजार में चल रहे रेडलाइट एरिया में नाबालिक लड़कियों से जबरन देह व्यापार करवाया जाता था. पुलिस ने छापेमारी कर पटना, मुजफ्फरपुर और हरदा बाजार की तीन नाबालिक लड़कियों का रेस्क्यू किया और 5 महिला दलाल समेत कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं.
एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि नया सवेरा एनजीओ के कमल क्षेत्री को गुप्त सुचना मिली थी कि हरदा बाजार चौक स्तिथ चकलाघर में नाबालिक लड़कियों से जबरन देह व्यापार कराया जा रहा हैं. सुचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी की तो वहां से 3 नाबालिक लड़कियों को रेस्क्यू किया गया. गिरफ्तार महिला दलालों में मुन्नी खातून, समीरा खातून, शाहिदा खातून, काजल खातून और वर्षा खातून शामिल हैं.
रेडलाइट एरिया में नाबालिक लड़कियों से जबरन देह व्यापार मामले में अन्य आरोपियों में मधेपुरा के मुरलीगंज गौशाला चौक निवासी मो.शमीम अहमद, कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के टिकटिकी पाड़ा निवासी नजरुल हक़, सुनील कुमार, कटिहार जिले के पोठिया सिमरिया निवासी शिवम कुमार, हरदा बाजार के रवि आलम, कटिहार जिले के पोठिया सिमरिया निवासी शिवम कुमार, कटिहार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाजीपुर आमटोला निवासी मो. महबूब, संजय साह, कटिहार पोठिया थाना क्षेत्र के मनीष कुमार व शंभू आलम शामिल है. 12 पैकेट कंडोम, 6 मोबाइल और 6200 कैश पुलिस ने चकलाघर से बरामद किया हैं.