न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के जमुई जिले से एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया हैं. चकाई थाना में तैनात महिला सिपाही प्रियंका कुमारी अचानक लापता हो गई. बीते तीन दिनों से उनका मोबाइल स्विच ऑफ़ हैं. प्रियंका के पिता, भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कमरगंज गांव निवासी रुदल यादव ने गुरुवार को जमुई समाहरणालय स्तिथ एसपी कार्यालय में पहुंचकर अपनी बेटी के अपहरण की आशंका जताते हुए एक लिखित शिकायत सौंपी हैं.
पिता का दावा सैप जवान निलेश मंडल ने प्रियंका का अपहरण किया
रुदल यादव ने लिखित शिकायत दी और उसमें लिखा कि चकाई थाना में ही कार्यरत डायल 112 की गाड़ी के चालक और सैप जवान निलेश मंडल ने प्रियंका का अपहरण कर लिया हैं. उनका दावा है कि निलेश पहले से ही शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता हैं. इसके बाद भी वो प्रियंका के संपर्क में था और उसकी गतिविधियां पहले से ही संदिग्ध रही हैं.
पुलिस से पिता ने मांग की कि तुरंत कारवाई कर उनकी बेटी को जल्द सुरक्षित वापस लाया जाए
पुलिस को रुदल यादव ने निलेश यादव का मोबाइल नंबर भी सौंपा हैं. पुलिस से उन्होंने मांग की है कि तुरंत कारवाई कर उनकी बेटी को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाने और आरोपी पर सख्त कार्यवाई की जाएं. उन्होंने कहा कि यदि समय रहते कार्यवाई नहीं कि गई तो मामला और भी गंभीर हो सकता है.
एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच करने का आदेश दिया
जमुई के एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच करने का आदेश दिए हैं. पुलिस प्रियंका की बरामदगी के लिए सभी संभावित स्थानों पर जांच कर रही और निलेश मंडल की तलाश भी शुरू कर दी हैं. पुलिस विभाग में इस घटना से हलचल मच गई हैं और सभी की नजर जांच के परिणाम पर टिकी हैं.
यह भी पढ़े: यूपी में फर्जी दस्तावेज़ से नौकरी करने वाले 86 शिक्षकों पर केस, BSA और ABSA भी जांच के घेरे में