राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: बकरीद पर्व शांतिपूर्वक मनाने को लेकर नावाडीह के नक्सल प्रभावित पेक थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा बाइक जुलुस निकला गया तथा चौक चौराहों में रुक-रुककर लोगों से आपसी भाई चारे के साथ बकरीद पर्व मनाने का अनुरोध किया गया. साथ ही सोशल मीडिया में किसी भी तरह के अफवाह न फैलाने एवं इसकी तत्काल सूचना पुलिस को देने का अनुरोध किया गया.
यह बाइक जुलुस पेक थाना प्रभारी नीतीश कुमार के नेतृत्व मे निकाली गई. जिसमें भारी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे. जुलुस पेक थाना क्षेत्र के कंजकीरो, पिलपिलो, नारायणपुर, डे गागड़ा, पलामू आदि गावों का भ्रमण किया. थाना प्रभारी ने यह भी कहे कि पर्व में शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों को पुलिस चिन्हित कर कार्रवाई करेगी. बकरीद को देखते हुए सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान पुलिस रख रही है.