प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय मे संचालित कस्तूरबा गांधी आवसीय विद्यालय के सत्र 2025-26 मे नामांकन क़ो लेकर शुक्रवार को प्रखंड चयन समिति की बीड़ीओ रेशमा रेखा मिंज की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की गई. बैठक मे प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी, जिला परिषद कन्हाई सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह, सांसद प्रतिनिधि ईश्वरी सिंह समेत समिति के सदस्य मौजूद थे. बैठक में विभिन्न बिंदुओं की जांच और प्रकिया के बाद वर्ग 6 मे नामकन क़ो लेकर प्राप्त 250 आवेदन में से 72 सीट में नामांकन के लिए चयन प्रकिया को पूरा कर लिया गया. जिसमें 52 अनुसूचित जनजाति, 13 अनुसूचित जाति और 7 पिछड़ा वर्ग के लिए जबकि अल्पसंख्यक कोटे की 3 सीट रिक्त रह गई. मौके पर वार्डन संगीता कुमारी, शिक्षिका उषा कुमारी, संकुल साधन सेवी, जितेंद्र सिन्हा मुकेश भारती समेत अन्य लोग मौजूद थे.