अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: तमाड़ थाना क्षेत्र के पतरा जंगल में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियान चलाकर जंगल से 25 बोरा डोडा (अवैध मादक पदार्थ) बरामद किया है. बरामद डोडा का कुल वजन लगभग 704.71 किलोग्राम है. डीएसपी ओमप्रकाश को सूचना मिली थी कि तमाड़ के जाहिर टीकर से पुंडीदीरी जाने वाले मार्ग पर पतरा जंगल के किनारे कुछ लोग अवैध रूप से डोडा की खरीद-बिक्री कर रहे हैं. सूचना मिलते ही डीएसपी के नेतृत्व में थाना प्रभारी रोशन कुमार और पुलिस बल मौके पर पहुंचा. जंगल में तलाशी अभियान के दौरान 25 बोरा डोडा बरामद किया गया.
पुलिस टीम को घटनास्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर एक खाली कंटेनर खड़ा मिला, जिसका नंबर DL1LU-7831 है। वहां मौजूद एक व्यक्ति को पुलिस ने संदिग्ध स्थिति में पाया. उसकी पहचान सुजीत कुमार दुबे (38 वर्ष), निवासी बरेपट्टी, थाना बरसाटी, जिला जौनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. पुलिस ने मौके से बरामद डोडा और एक मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है. आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच जारी है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.