न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से घुसपैठ और सीमावर्ती इलाकों में बदल रही डेमोग्राफी पर जो चिंता व्यक्त की थी, उसे झारखंड विधानसभा के स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने जायज ठहराया हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री के इस बयान का समर्थन करते हुए कहा कि यह सिर्फ झारखंड ही नहीं, बल्कि जम्मू-कश्मीर में भी एक चिंताजनक स्थिति हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह कहना बिल्कुल सही है कि सीमावर्ती इलाकों में जनसंख्या का स्वरूप बदल रहा है, जिसके कारण सरकार एक हाई पावर डेमोग्राफी मिशन शुरू करने जा रही हैं. उन्होंने संथाल परगना और जम्मू-कश्मीर दोनों का हवाला देते हुए इसे देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए एक गंभीर मुद्दा बताया.
इसके अलावा स्पीकर ने गुरुजी शिबू सोरेन के मार्ग पर चलने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि वे शुरू से ही शिबू सोरेन के बताए गए सिद्धांतों का पालन करते आ रहे हैं और उन्हीं के बताए रास्ते पर चलते रहेंगे. बता दें कि, झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 22 अगस्त से शुरू होने वाला हैं.
यह भी पढ़े: क्या है पीएम विकसित भारत रोजगार योजना? जहां युवाओं को मिलेगा हजारों रूपए का फायदा.. PM मोदी ने किया ऐलान