न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली हैं. झारखंड एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने इंटरपोल की मदद से मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा को अजरबैजान से गिरफ्तार करवाया हैं. झारखंड के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी कुख्यात अपराधी को विदेश से प्रत्यर्पण करके भारत लाया जा रहा हैं. मयंक सिंह पर हत्या, रंगदारी, धमकी और फायरिंग जैसे 45 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं. वह लंबे समय से फरार था. सूत्रों के अनुसार, एटीएस की एक तीन सदस्यीय टीम 23 अगस्त को अजरबैजान पहुंचेगी और उसे लेकर रांची लौटेगी.
एटीएस ने रामगढ़ के पतरातू थाना कांड में मिले सबूतों के आधार पर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया था. इसके बाद, इंटरपोल से मयंक सिंह के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया गया. इसी नोटिस के आधार पर 29 अक्टूबर, 2024 को उसे अजरबैजान की राजधानी बाकू के एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया. इसके बाद प्रत्यर्पण संधि के तहत कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई और अब उसे भारत लाने का रास्ता साफ हो गया हैं.
यह भी पढ़े: रिम्स परिसर में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन, निदेशक डॉ. राजकुमार ने किया ध्वजारोहण