न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज देशभर में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं. इसी क्रम में झारखंड उच्च न्यायालय के डोरंडा स्थित पुराने भवन में भी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया. झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी. इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई. इस गौरवपूर्ण मौके पर झारखंड उच्च न्यायालय के कई न्यायमूर्ति, तमाम न्यायिक पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी.
झारखंड हाई कोर्ट में शान से लहराया तिरंगा
झारखंड हाई कोर्ट में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रध्वज को सलामी दी और देश की आजादी के लिए शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.झंडोत्तोलन समारोह में हाई कोर्ट के सभी न्यायाधीश,रजिस्ट्रार और बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे. कार्यक्रम स्थल पर देशभक्ति के गीत गूंज रहे थे, जिससे पूरा माहौल राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत हो गया था. इस मौके पर मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान ने वहां मौजूद बच्चों से भी मुलाकात की और उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.