न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से देश के युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात का ऐलान किया हैं. उन्होंने 'प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना' की शुरुआत की है, जिसका लक्ष्य अगले दो सालों में 3.5 करोड़ से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा करना हैं. इस योजना से 1.92 करोड़ युवाओं को पहली बार नौकरी मिलने की उम्मीद हैं.
युवाओं को क्या फायदा होगा?
इस योजना के तहत पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार की तरफ से 15,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. यह राशि दो किस्तों में मिलेगी.
पहली किस्त: 6 महीने की नौकरी पूरी होने पर.
दूसरी किस्त: 12 महीने की नौकरी पूरी होने और वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम (financial literacy program) पूरा करने पर.
इस योजना का फायदा उन युवाओं को मिलेगा जिनका वेतन 1 लाख रुपये तक है और जो पहली बार EPFO में रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. सरकार चाहती है कि युवा बचत करना सीखें, इसलिए प्रोत्साहन राशि का कुछ हिस्सा एक निश्चित समय के लिए बचत खाते में रखा जाएगा, जिसे वे बाद में निकाल सकते हैं.
कंपनियों को भी मिलेगा प्रोत्साहन
यह योजना सिर्फ युवाओं के लिए ही नहीं, बल्कि कंपनियों के लिए भी फायदेमंद है. सरकार उन्हें भी प्रोत्साहन राशि देगी ताकि वे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नौकरी पर रखें. इसके अलावा, पीएम मोदी ने बताया कि बड़ी-बड़ी कंपनियां युवाओं को इंटर्नशिप के मौके दे रही हैं.
कब से लागू होगी योजना?
यह योजना 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 के बीच बनाई गई नौकरियों पर लागू होगी. इसका मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को रोजगार देना और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना हैं.