न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज 15 अगस्त 2025 को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झारखंड पुलिस महानिदेशक ने सभी उपस्थित लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा "आज के दिन में हमारे देश के उन वीर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूं, जिनकी कुर्बानियों से हमें यह आजादी मिली."
नक्सल
झारखण्ड पुलिस ने अनेकों चुनौतियों का सामना करते हुए वर्ष 2025 के माह-जनवरी से माह-जून तक (अर्धवार्षिक) राज्य में कुल 197 नक्सलियों को गिरफ्तार किया, 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया तथा 17 नक्सली पुलिस मुठभेड़ में मारे गए.
शहीद
इस वर्ष झारखण्ड में नक्सल उन्मूलन अभियान में कुल 4 पुलिस पदा०/कर्मी अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए शहीद हो गये, जिसमें CRPF के (1) अ०नि० सुनिल कुमार मंडल (2) स०अ०नि० सत्यवान कुमार सिंह (3) आरक्षी परनेश्वर कोच एवं (4) झारखण्ड जगुआर के आ0-361 सुनील धान शामिल हैं.
संगठित अपराध
संगठित आपराधिक गिरोह के कुल 12 अपराधियों को एवं प्रतिबंधित आतंकी संगठन HuT (HIZB UT-TAHIRIR) के 05 सक्रिय क्रियावादियों को A.T.S. द्वारा गिरफ्तार किया गया.
मादक पदार्थ
वर्ष 2025 के माह-जनवरी से जून तक (अर्धवार्षिक) अवैध मादक पदार्थ के प्रयोग/व्यापार में संलिप्त कुल-484 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा विभिन्न प्रकार के अवैध मादक पदार्थों को भी जप्त किया गया, जिसका कुल अनुमानित मुल्य लगभग-34.09 करोड़ रूपया है.
विनिष्टीकरण
वर्ष 2024-25 में लगभग 27000 (सताईस हजार) एकड़ भूमि मे लगे अफीम की फसल को विनिष्ट किया गया.
साइबर अपराध
वर्ष 2025 के माह-जनवरी से जून तक (अर्धवार्षिक) साईबर अपराध में संलिप्त कुल-700 से अधिक अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 50 लाख से अधिक रूपये के साथ कई अवैध वस्तुएँ जप्त की गई. इसके अतिरिक्त प्रतिबिंब ऐप का सार्थक प्रयोग करते हुए कुल-474 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही साईबर हेल्पलाईन नंबर डायल-1930 के माध्यम से साईबर अपराध से संबंधित लगभग 16 करोड़ रूपये फीज तथा न्यायालय के आदेशानुसार पीड़ितों के खाता में लगभग 80 लाख रूपये वापस कराये गये.
जन शिकायत समाधान कार्यक्रम
आम जनता से बेहतर समन्वय स्थापित करने एवं उनके समस्याओं के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार के निर्देशानुसार पुलिस मुख्यालय स्तर से एवं राज्य के सभी जिलों में दिनांक-22 01.2025 एवं 16.04.2025 को 'जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस क्रम में कुल-4000 से अधिक शिकायते प्राप्त हुई, जिसमें करीब 3500 शिकायतों का त्वरित समाधान किया गया. 'जन शिकायत समाधान कार्यक्रम' की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी.
पुलिस कल्याण
पुलिस मुख्यालय स्तरीय झारखण्ड पुलिस सहाय्य एवं कल्याण कोष से कुल-622 लाभान्वितों को 15 करोड़ रूपये से अधिक का भुगतान किया गया. साथ ही कुल 108 आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति दी गई. कुल-64 पुलिस निरीक्षक को पुलिस उपाधीक्षक की कोटी में, 09 सहायक अवर निरीक्षक को पुलिस अवर निरीक्षक कोटी में, झा०स०पु० संवर्ग के 91 अवर निरीक्षक (स) को निरीक्षक (स) की कोटी में, 11 निरीक्षक (स) को प्रमुख निरीक्षक (स) में, 257 हवलदारों को अ०नि० (स) की कोटी में तथा 52 आशु स०५०नि० को आशु अ०नि० की कोटी में प्रोन्नती प्रदान की गई है. इसके अलावा 2101 पुलिसकर्मियों एवं पदाधिकारियों को ए०सी०पी०/एम०ए०सी०पी० का लाभ प्रदान किया गया. साथ ही 23 सेवानिवृत्त प्रा०अ०नि० एवं 01 सेवानिवृत प्रा०नि० को एम०ए० सी०पी० का लाभ प्रदान किया गया.
महिला सुरक्षा
राज्य में महिला के सुरक्षा हेतु सभी जिलों में महिला हेल्पडेस्क खोला गया है. साथ ही महिला हेल्पलाइन नम्बर/पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर को सार्वजनिक स्थलों पर उपलब्ध कराया गया है, ताकि पुलिस अल्प सूचना पर ही महिलाओं को त्वरित सहायता उपलब्ध करा सके. साथ ही सभी जिलों में महिला थाना भी संचालित है एवं महिला सुरक्षा हेतु "महिला शक्ति कमांडो" का गठन किया गया है. आखिर में उन्होंने कहा "आज हम सभी यह संकल्प लें कि हम अपने देश को स्वच्छ, सुरक्षित, शिक्षित और समृद्ध बनायेंगे तथा झारखण्ड को अपराध/नक्सल मुक्त राज्य बनाने की ओर अपना अहम योगदान देना सुनिश्चित करेंगे."
यह भी पढ़े: लाल किले के प्राचीर से घुसपैठ पर PM मोदी का कड़ा प्रहार, झारखंड स्पीकर ने भी दिया समर्थन