झारखंडPosted at: जनवरी 16, 2024 PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के सहयोगी निवेश कुमार की PMLA कोर्ट में हुई पेशी, बढ़ाई गई 3 दिन की रिमांड
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के सहयोगी निवेश कुमार की पीएमएलए कोर्ट में पेशी हुई. ईडी ने उसकी रिमांड बढ़ाने की अदालत से मांग की थी. जिसपर अदालत ने निवेश कुमार की रिमांड 3 दिन और बढ़ा दी है. बता दें कि ईडी ने इस मामले को टेकओवर किया है. इससे पहले ईडी ने 5 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ की है. निवेश कुमार दिनेश गोप के आर्थिक सलाहकार हैं. विदेशी हथियार दिलाने के नाम पर करोड़ों के हेरफेर करने का आरोप है. उसे 6 जनवरी 2022 को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान धुर्वा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद उसके पास से मोटी रकम बरामद हुई थी.