न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप सोचते है घूमने का मतलब सिर्फ नए शहरों की चहल-पहल और मस्ती है, तो जरा रुकिए. अब ट्रैवलिंग का नया ट्रेंड 'स्लीपिंग टूरिज्म' तेजी से पॉपुलर हो रहा हैं. इसका मतलब है-ऐसी जगहों पर जाना, जहां आप सिर्फ आराम, सुकून और नींद के लिए ट्रैवल करें.जी हां, आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने लिए वक्त नहीं निकाल पा रहे हैं. ओवरवर्क, स्क्रीन टाइम और स्ट्रेस के कारण नींद की कमी आम हो गई हैं. ऐसे में स्लीपिंग टूरिज्म, एक थेरेपी जैसा असर कर रहा हैं. इस ट्रेंड में लोग शहर की दौड़ से दूर ऐसी जगहों का रुख करते है, जहां वे बिना किसी डिस्टर्बेंस के रिलैक्स होकर सुकून भरी नींद ले सकते हैं.
क्यों पॉपुलर हो रहा है स्लीपिंग टूरिज्म?
स्लीपिंग टूरिज्म ऑफिस वर्कलोड से थके हुए लोगों के लिए एक बेहतरीन ब्रेक हैं. इससे दिमागी शांति और नींद की भरपाई एक साथ होती हैं. साथ ही नेचर के करीब रहकर बॉडी और माइंड दोनों ही रिफ्रेश होते हैं. ये डिजिटल डिटॉक्स का सबसे असरदार तरीका हैं.
भारत में स्लीपिंग टूरिज्म के बेस्ट डेस्टिनेशन
चकराता और ऋषिकेश (उत्तराखंड)
उत्तराखंड का नाम सुनते ही लोगों के मन में खूबसूरत वादियों की तस्वीर सामने आती हैं. ये इतनी खूबसूरत है कि यहां पर आने से आपका मन लग जाएगा. आप यहां बहुत-सी जगह एक्सप्लोर कर सकते है, जैसे मसूरी, ऋषिकेश और नैनीताल, जहां सुकून के पल बिता सकते हैं. साथ ही यहां मौजूद चकराता भी एक खूबसूरत और शांत जगह है, जो आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाती हैं. वहीं बात अगर ऋषिकेश की करें तो यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी. ये जगह अध्यात्म के साथ-साथ जीवन में कैसे तनाव को कम करें ये भी सिखाती हैं. आप यहां भागदौड़ की जिंदगी को पीछे छोड़कर कुछ सुकून के पल बिता सकते हैं.
चेरापूंजी
चेरापूंजी को धरती पर बसा स्वर्ग माना जाता हैं. यहां की खूबसूरती और हरियाली आपका मन मोह लेगी. यहां ज्यादातर बारिश होती है जो इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बनाती हैं.
गोवा
गोवा को भारत का सबसे छोटा राज्य कहा जाता हैं. यहां पर मौजूद हरियाली और बीचेस काफी मनमोहक हैं. यहां मौज-मस्ती के साथ सुकून के पल भी बिताया जा सकता हैं.